Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: 23 की उम्र में कोहली वाले तेवर, रियान पराग ने लांघि मर्यादा, अंपायर से कर बैठे बहस, कहीं अगले मैच में हो ना जाएं बैन

VIDEO: At the age of 23, Riyan Parag crossed the limits with Kohli-like attitude, started arguing with the umpire, may get banned in the next match

Riyan Parag: आईपीएल 2025 में इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में हो रहा है। इस मैच के दौरान रियान पराग (Riyan Parag) 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। लेकिन आउट होने के बाद वह मैदान में अंपायर से बहस करते दिखाई दिए।

23 साल की उम्र में वह क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज विराट कोहली की तरह तेवर दिखाते नजर आए। कहीं ऐसा ना हो कि इसकी वजह से उन्हें अगले मैच के लिए बैन होना पड़े। ऐसे आइए जानते हैं कि आज किस वजह से वह अंपायर से बहस करते नजर आए।

आउट होने के बाद अंपायर से भिड़े Riyan Parag

Riyan Parag

दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के सातवें ओवर में जब कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर रियान पराग (Riyan Parag) कोट बिहाइंड हुए तो अंपायर ने आउट दिया। लेकिन पराग को उनके डिसीजन पर यकीन नहीं था, जिस वजह से उन्होंने DRS लिया। डीआरएस में भी वह आउट दिखाई दिए।

हालांकि इस दौरान अल्ट्राएज पर दो बार स्पाइक दिखा। पराग का कहना था कि बैट जमीन पर लगा है, जिस वजह से स्पाइक आया है। मगर अंपायर ने उनकी बात नहीं सुनी और इसी को लेकर वह नाखुश दिखाई दिए। रियान काफी समय तक अंपायर से बहस करते दिखाई दिए। ऐसे में उन्हें मैच से बैन भी होना पड़ सकता है, क्योंकि अंपायर के फैसले का विरोध करना क्रिकेट के रूल के खिलाफ है।

14 गेंद में बनाए 26 रन

बता दें कि इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने नंबर चार पर खेलते हुए 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा, जोकि काफी बेहतरीन है।

218 रनों का पीछा कर रही है राजस्थान की टीम

मालूम हो कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 82 रनों की पारी खेली है। 218 रनों के विशाल काय टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम अपना चौथा विकेट 68 के स्कोर पर ही गंवा बैठी है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का बाबर आजम हैं ये ओपनर, रिक्वायर्ड रेट से नहीं रखता मतलब, सिर्फ अपने रन बनाता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!