Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: बाबर आजम ने इंग्लिश की उड़ाई धज्जियाँ, ‘MOST’ को कह दिया ‘MOMOS’, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

VIDEO: Babar Azam completely butchered the English language, mispronouncing 'MOST' as 'MOMOS', leading to a flood of memes on social media.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) अपनी बल्लेबाजी के लिए तो अक्सर ट्रोल होते ही रहते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से वह अपनी खराब इंग्लिश की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ एक वीडियो में उन्होंने गूज़बंप्स को बूसबम्प्स बोल दिया था।

इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था और हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केविन पीटरसन के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने मोस्ट को मोमोज बोला है और इस पर फैंस जमकर मिम्स बना रहे हैं और मजे ले रहे हैं। तो आइए थोड़ा सा आग में घी डालने का काम हम भी कर लेते हैं और तमाम मिम्स पर नजर डाल लेते हैं।

Babar Azam ने मोस्ट को कहा मोमोस

Babar Azam called Most a momos
Babar Azam called Most a momos

31 साल के बाबर आजम (Babar Azam) हाल ही में केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) के साथ एक वीडियो में नजर आए। इस दौरान वह अपने बल्लेबाजी टेक्निक्स के बारे में उन्हें बता रहे थे, जब पीटरसन ने उनसे पूछा कि आप लेग स्टंप या ऑफ स्टंप किस तरफ खड़े होते हो, तो इस दौरान बाबर कहना चाह रहे थे कि It depends on the time (यह टाइम पर डिपेंड करता है)।

लेकिन उन्होंने कह दिया Depends on momos of the time (मोमोस के टाइम पर डिपेंड करता है). इसके बाद क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी क्लीपें जमकर वायरल करना शुरू कर दिया और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

FAQs

बाबर आजम की उम्र क्या है?

31 साल

यह भी पढ़ें: “सब कुछ करूंगा…बस खिला लो,” टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होने खातिर किसी भी हद तक जाने को रेडी है ये खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!