Fight In Cricket Match: पिछले कुछ समय से बांग्लादेश (Bangladesh) लगातार गलत कारणों से सुर्ख़ियों में बना हुआ है। सियासी तख्तापलट से लेकर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के कारण यह देश लगातार चर्चा का केंद्र है। वहीं, हाल ही में जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकालने का आदेश दिया तो माहौल और खराब हो गया।
अब एक बार फिर से बांग्लादेश चर्चा में आ गया है और इस बार क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई में पुरुष के साथ-साथ महिलाऐं भी शामिल रहीं।
बांग्लादेश (Bangladesh) में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच में हुई जमकर लड़ाई

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में होने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक फ्रेंडली मैच के दौरान बाउंड्री को लेकर दोनों टीमों के बीच जमकर फाइट हुई। इस लड़ाई में पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला प्लेयर्स भी शामिल दिखीं। लड़ाई इतनी ज्यादा थी कि इसमें 6 खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की खबर है। वहीं, इस लड़ाई के कारण टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया गया है।
🚨 THIS CAN ONLY HAPPEN IN BANGLADESH 🚨
– Celebrity Cricket League in Bangladesh has turned into WWE Fight 😂
– 6 people injured
– Tournament got cancelled👉🏻 30+ year male & female fighting over boundary in a friendly match😆
– A must watch video 😅 pic.twitter.com/uM7UdFGtBH
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 12, 2026
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया यूजर लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि क्रिकेट मैच को WWE में तब्दील कर दिया। वहीं, एक यूजर ने कहा कि बांग्लादेश में भी सेलिब्रिटी होते हैं क्या।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने के रूख पर बांग्लादेश कायम
अगर बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार काफी पहले ही कर दिया था और अपने मुकाबलों को शिफ्ट करने की अपील की थी। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा लेकिन बीसीबी ने साफ़ कर दिया है कि वो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे।
मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात हुई, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैसले की जानकारी दी। बीसीबी ने अपने बयान में कहा,
“चर्चा के दौरान, बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत की यात्रा न करने के अपने निर्णय की पुष्टि की। बोर्ड ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने के अपने अनुरोध को भी दोहराया। आईसीसी ने इस बात पर जोर दिया कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है और बीसीबी से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बोर्ड का रुख अपरिवर्तित है। दोनों पक्षों ने संभावित समाधानों पर चर्चा जारी रखने पर सहमति जताई। बीसीबी अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी के साथ रचनात्मक रूप से बातचीत करेगी।”
बता दें कि बांग्लादेश भले ही सुरक्षा के कारण भारत नहीं आना चाहता हो लेकिन इसकी असली वजह कुछ और है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीबी ऐसा इसलिए कर रहा है, क्योंकि बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 में खेलने नहीं दिया है। मुस्ताफिजुर को 9.2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था लेकिन फिर से उसे बीसीसीआई के निर्देश पर इस तेज गेंदबाज को रिलीज करना पड़ा। इसके बाद ही बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार किया और अपने देश में आईपीएल की ब्राडकास्टिंग भी रोक दी।