Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: शुभमन गिल की मूर्खता देख अंपायर को भी आई हंसी, GT vs PBKS मैच में खुद को धोनी समझ बैठे गुजरात के कप्तान

VIDEO: Even the umpire laughed after seeing Shubman Gill's stupidity, Gujarat captain mistook himself for Dhoni in GT vs PBKS match

Shubman Gill: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab King) का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है और इस मैच के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऐसी हरकत कर दी है, जिसे देख अंपायर को भी हंसी आ गई। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और गिल ने क्या किया।

GT vs PBKS मैच में Shubman Gill ने की ये हरकत

Shubman Gill

दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) के जिस हरकत को देख अंपायर्स को भी हंसी आ गई। यह रिव्यू लेने का था। मैच के दौरान छठे ओवर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) स्ट्राइक पर थे और इस दौरान रबाडा की गेंद जाकर उनके पैड्स पर लगी, जिसके बाद सभी ने अपील की। मगर अंपायर ने नॉट आउट दिया। हालांकि इसके बावजूद गिल ने रिव्यू ले लिया और अंपायर का फैसला बिल्कुल सही निकला।

जोस बटलर ने भी किया मना

इस दौरान गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी रिव्यू न लेने की सलाह दी। जोस बटलर ने बताया कि गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए लेग साइड में जा रही है। लेकिन गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद को सबसे महान एमएस धोनी समझते हुए रिव्यू ले लिया। इसी वजह से सब उनका मजाक बना रहे हैं।

तेज गति से रन बना रही है पंजाब की टीम

बता दें कि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जारी मुकाबले में पंजाब की टीम काफी तेज गति से रन बना रही है। इस टीम ने 15 ओवर में ही 156/4 रन कंप्लीट कर लिए हैं। खबर लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर 30 गेंद में 64 रन और स्टोइनिस 13 गेंद में 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि निर्धारित 20 ओवर्स में यह टीम कितने रन बना पाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘उसे कप्तानी आती भी है..’, GT vs PBKS मैच में शुभमन गिल पर भड़के सिद्धू, इस छोटी सी गलती के लिए दिया भारी भरकम ‘LECTURE’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!