Hardik Pandya and Ishan Kishan: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जब ईशान किशन (Ishan Kishan) आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनको लाइव कैमरे पर धक्का देते दिखाई दिए।
Ishan Kishan के आउट होने के बाद हार्दिक ने दिया धक्का
दरअसल, आईपीएल 2025 में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और इसी दौरान मैच के तीसरे ओवर में जब ईशान किशन (Ishan Kishan) आउट होकर पवेलियन जा रहे थे। तब हार्दिक पांड्या उनको आकर धक्का देते नजर आए। हालांकि उन्होंने ईशान को प्यार में धक्का दिया, क्योंकि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और लास्ट सीजन तक ईशान मुंबई के लिए ही खेलते नजर आ रहे थे।
Ishan kishan not out thay pic.twitter.com/QditDZvOtd
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 23, 2025
ईशान ने बनाए सिर्फ एक रन
आईपीएल 2025 के पहले मैच में दमदार शतक जड़ने के बाद से ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। आज के मैच में वह दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। हालांकि बाद में जब रिव्यू आया तो नजर आया कि ईशान नॉट आउट थे, गेंद और बल्ले का कोई सम्पर्क ही नहीं हुआ था। इसी वजह से अब थोड़ा बवाल भी हो रहा है। कई लोग इसे फिक्स्ड मैच बता रहे हैं।
जानबूझकर आउट हुए ईशान किशन
रिव्यू में जब दिखाई दिया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले पर गेंद टच नहीं हुई थी तब इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठाने खड़े कर दिए। फैंस का कहना है कि यह एक फिक्स्ड मैच था। फैंस का कहना है कि ईशान जानबूझकर आउट हुए। बताते चलें कि फैंस का ऐसा यह शक इसलिए भी और गहरा गया क्योंकि ईशान आउट होने के बाद मुस्कुराते हुए पवेलियन जाते नजर आए।
Sad to say, but today’s match felt totally FIXED 🥲
Terrible acting by Ishan Kishan, the umpire, and some MI players.
Not even trying to hide it anymore?#SRHvsMI #SRHvMI pic.twitter.com/IyaD5AwLiK— Manglam Mishra (@ManglamMis67977) April 23, 2025
Hasna bhi script me tha kya ishu🤣
Ishan Kishan still playing for Mumbai Indians#SRHvMI #SRHvsMI pic.twitter.com/WVhS9WB1ip
— Aditya Chandel (@meme_doc_19) April 23, 2025
यह भी पढ़ें: Kavya Maran के साथ चीटिंग कर गए Ishan Kishan, Hyderabad में होकर दिया Mumbai Indians का साथ, वीडियो वायरल