Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: ये Delhi Capitals है या Pakistan Team, पहले आप-पहले आप के चक्कर में कराया 8 करोड़ का नुकसान

VIDEO: Is this Delhi Capitals or Pakistan Team? First you, first you caused a loss of 8 crores

Delhi Capitals: जब भी खराब फील्डिंग की बात की जाती है सबसे पहला नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आता है, क्योंकि पाकिस्तान टीम कई बार पहले आप पहले आप के चक्कर में कैच ड्रॉप कर देती है। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच जारी मैच में भी देखने को मिला। इस मैच में दिल्ली के दो खिलाड़ी पहले आप पहले आप के चक्कर में 8 करोड़ी खिलाड़ी का कैच ड्रॉप कर बैठे।

इस खिलाड़ी का कैच किया ड्रॉप

tilak varma

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने जिस खिलाड़ी का कैच ड्रॉप किया वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं। तिलक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और जब वह 24 के स्कोर पर थे तब ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने उनका कैच ड्राप किया। इसके बाद तिलक वर्मा ने वापस मुड़कर नहीं देखा और एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ डाला।

तिलक वर्मा ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस मैच में आज तिलक वर्मा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आने के बाद उन्होंने मैदान के हर कोने में चौके छक्के जड़े और खबर लिखे जाने तक वह 26 गेंद में 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक 26वें गेंद में कंप्लीट किया है। यह उनके आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक है।

गजब के लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं तिलक

बताते चलें कि इस आईपीएल सीजन तिलक वर्मा ने काफी दमदार बल्लेबाजी की है। वह लगातार एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। अब तक जिन-चार मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है उसमें उन्होंने 151 रन बनाए हैं। अगर आज का भी मैच जोड़ दिया जाए। तो वह 200 से अधिक रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: DRS के मामले में MS Dhoni के भी उस्ताद निकले KL Rahul, अंपायर की चीटिंग को किया एक्सपोज, तो मिला 16.30 करोड़ का विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!