Jitesh Sharma touches Harleen Deol’s Feet: न्यू चंडीगढ़ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 51 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ महिला टीम की कई खिलाड़ी भी पहुंची थीं।
दूसरे टी20 के दौरान कई मोमेंट ऐसे रहे, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने। ऐसा ही एक खास मोमेंट टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरलीन देओल के बीच देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हरलीन देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए Jitesh Sharma

न्यू चंडीगढ़ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शुरू होने से पहले युवराज सिंह स्टैंड का अनावरण किया गया। वहीं, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम का स्टैंड भी देखने को मिला। इस खास लम्हे के लिए युवराज और हरमनप्रीत स्टेडियम में नजर आए। वहीं, चंडीगढ़ में रहने वाली टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल भी वहां मौजूद थीं।
इस दौरान जब मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। तभी, हरलीन देओल ने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से मुलाकात की। जितेश के एक हाथ में बल्ला और बल्लेबाजी ग्लव्स थे, वहीं दूसरे हाथ में विकेटकीपिंग ग्लव्स थे। जितेश को अपनी तरफ आता देख हरलीन ने सबसे पहले हाथ जोड़े और फिर जितेश को पैर छूने का इशारा किया।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी हरलीन देओल को निराश नहीं किया और पास जाकर उनके पैर छूए। जितेश ने जैसे ही हरलीन के पैर छुए, वैसे ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाजी की पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद, दोनों ने हाथ मिलाया और फिर कुछ देर बातचीत भी की। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आप भी देखिए जितेश शर्मा और हरलीन देओल का वायरल वीडियो:
Jitesh Sharma touched the feet of Harleen Deol 🙏 pic.twitter.com/89NXxFHqL1
— VIKAS (@Vikas662005) December 12, 2025
जितेश शर्मा के बल्ले से दूसरे टी20 में आई छोटी तूफानी पारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को दूसरे टी20 मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के लिए व्यक्तिगत रूप से यह मुकाबला ठीक रहा। जितेश को बल्लेबाजी में थोड़ी अधिक गेंदें खेलने को मिलीं और उसका उन्होंने अच्छा फायदा उठाते एक छोटी लेकिन तेज पारी खेली। जितेश ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के भी आए। उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जितेश शर्मा की दावेदारी नजर आ रही है मजबूत
आईपीएल 2025 में किए गए दमदार प्रदर्शन के कारण जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टी20 टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि, एक समय संजू सैमसन प्राइमरी विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे लेकिन शुभमन गिल की वापसी के कारण उन्हें ओपनिंग स्पॉट गंवाना पड़ा और मिडिल ऑर्डर में खराब प्रदर्शन की वजह से संजू को प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर दिया गया। संजू के बाहर होने का फायदा जितेश को मिल रहा है।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अब टीम इंडिया के लिए एक तरह से फिनिशर का रोल निभा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने आरसीबी के लिए इस सीजन किया था। जितेश को जिस तरह से मौके मिल रहे हैं, अगर उनका प्रदर्शन बहुत खराब नहीं रहा तो निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में उनके चुने जाने की दावेदारी मजबूत लग रही है।
FAQs
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए टी20 मैच में जितेश शर्मा ने कितने रन बनाए?
दूसरे टी20 से पहले जितेश शर्मा ने किसके पैर छुए?
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से जुड़ी ये 10 रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप, अब भी उनकी इन बातों से होंगे अंजान