Kavya Maran Reaction: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच खेल रही है। इस मैच के दौरान एसआरएच की टीम के एक खिलाड़ी ने रवींद्र जडेजा का एक आसान सा कैच ड्राप कर दिया, जिसे देख हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को काफी गुस्सा आया और उनके गुस्से से भरे इस रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जडेजा के कैच ड्रॉप पर आया Kavya Maran को गुस्सा
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग के दौरान सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीशान अंसारी को रविंद्र जडेजा ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। इस दौरान गेंद हवा में गई और हर्षल पटेल कैच करने के लिए आए।
मगर उन्होंने एक बेहद ही आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद इस टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) काफी गुस्से में दिखाई दीं और आखिर वह गुस्सा क्यों न करें, उनकी टीम पहले ही इस सीजन लगातार हार रही है और अगर वह आज का मैच भी हार गई तो उसका आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना अधूरा रह जाएगा।
Kavya maran angry pic.twitter.com/2uMK52IShW
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 25, 2025
आठ रन पर किया था कैच ड्रॉप
मालूम हो कि जब हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का कैच ड्रॉप किया, तो वह 8 रन के स्कोर पर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने थोड़ा समय क्रीज पर बिताया और आउट होने तक 17 गेंद में 21 रन की पारी खेल डाली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
उनका विकेट दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। कमिंडू मेंडिस ने जडेजा को क्लीन बोल्ड किया। जब जडेजा आउट हुए तब सीएसके का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन रहा। तो अब देखना होगा कि यह टीम कुल कितने रन बनाएगी।
कुछ ऐसा है सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
पैट कमिंस की कप्तानी में आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप हो रही है। इस सीजन अब तक उसने आठ मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और बाकि के छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस समय यह टीम अंक तालिका में नवें स्थान पर है। अगर एसआरएच आज का यह मैच हार जाएगी तो दसवें स्थान पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही उनका प्लेऑफ का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: CSK vs SRH मैच में अंपायर ने पकड़ी चीटिंग, तो भड़क गए Ravindra Jadeja, जमकर हुई तीखी बहस