Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: Kavya Maran के चेले ने पकड़ा IPL इतिहास का बेस्ट कैच, चीते की तरह छलांग लगाकर ‘BABY AB’ को किया चलता

BABY AB
BABY AB

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को उनके चाहने वाले बेबी एबी (BABY AB) के नाम से बुलाते हैं। इनके समर्थक यह कहते हैं कि, जब ये बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं तो वहीं झलक देखने को मिलती है जो कभी एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी में देखने को मिलती है।

बेबी एबी (BABY AB) के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे हैं और इस मुकाबले में इन्होंने शानदार पारी खेली है। इस मुकाबले के दौरान इन्हें हैदराबाद की टीम के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री में शानदार कैच पकड़कर आउट कराया और इनके आउट होने और उस फील्डर की फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस खिलाड़ी की शानदार फील्डिंग के चलते BABY AB हुए आउट

VIDEO: Kavya Maran's disciple took the best catch in IPL history, made 'BABY AB' move by jumping like a cheetah
VIDEO: Kavya Maran’s disciple took the best catch in IPL history, made ‘BABY AB’ move by jumping like a cheetah

बेबी एबी (BABY AB) के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मुकाबले में बड़ा इम्पैक्ट बनाया है। इस मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 25 गेदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली है। इस पारी में इन्हें हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने स्लोवर गेंद की जाल में फंसाकर बाउंड्री में कमिंदु मेंडिस के हाथों कैच कराया।

मेंडिस ने इस कैच को हवा में छलांग लगाकर पकड़ा था और उनकी फील्डिंग की सराहना हर एक जगह पर हो रही है। मेंडिस की फील्डिंग को देखकर समर्थक कह रहे हैं कि, इनकी छलांग को देखकर चीते भी शर्मा जाएं।

खराब शुरुआत के बाद पटरी पर लौटी CSK की पारी

चेन्नई के मैदान में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में चेन्नई को शुरुआती झटके लग गए थे और लग रहा था कि, टीम एक बार फिर से सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुँच पाएगी। लेकिन इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस की पारी की वजह से चेन्नई की टीम पटरी पर लौटी और टीम ने 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: CSK vs SRH मैच में अंपायर ने पकड़ी चीटिंग, तो भड़क गए Ravindra Jadeja, जमकर हुई तीखी बहस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!