KL Rahul: अहमदाबाद में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक दमदार शतक जड़ने के बाद बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और हर कोई उनके शतक की चर्चा कर रहा है। तो आइए उनके दमदार शतक और एपिक सेलिब्रेशन के बारे में विस्तार ने जानते हैं।
KL Rahul ने जड़ा दमदार शतक

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाए रखा और 197 गेंद में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस बीच उन्होंने 12 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 50.76 का रहा। एक बेहतरीन शतक जड़ने के बाद वह अपना हेलमेट उतार कर उसे चूमते नजर आए।
इसके बाद उन्होंने हवा में बल्ला लहराया और अंत में एक जोरदार सिटी भी बजाई। उनके इस सेलिब्रेशन को देख सोशल मीडिया पर बधाइयों की बहार आ गई है। तमाम क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनके इस शतक पर उनको ढेरों बधाइयां दे रहे हैं और आखिर दे भी क्यों ना उन्होंने एक लंबे अरसे बाद भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट शतक जड़ा है।
🚨 3,211 DAYS WAIT ENDED FOR KLR. 🚨
– A Test century at home by KL Rahul after 9 long years. 🇮🇳❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2025
साल 2016 के बाद जड़ा टेस्ट शतक
आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय सरजमीं पर लास्ट शतक साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ जड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने लय हासिल कर ली है और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में दमदार शतक जड़ दिया है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले मुकाबलों में भी वह ऐसे ही अपना दबदबा कायम रखेंगे। मालूम हो कि राहुल ने इस शतक के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 शतक भी पूरे कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, तो चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस टीम से खेलने का किया फैसला
पूरे किए 11 टेस्ट शतक
केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 64 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 112 पारियों में उनके बल्ले से 3889 रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान 36 के औसत और 52.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 199 रन का है। वह टेस्ट में 9 दफा बिना खाता खोले भी पेवेलियन लौटे हैं।
𝟏𝟏𝐭𝐡 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐊𝐋 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥! 🤍💯🔥
After 9 long years, KL Rahul registers his second home Test hundred. 😲
A masterclass in consistency at the top! ✨#INDvWI #KLRahul #TestCricket #Sportskeeda pic.twitter.com/1tMX1zh3TV
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 3, 2025