Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: मैच के बाद खलील अहमद से भिड़े कोहली, दिखाई उंगली, मारा धक्का

Kohli

देश की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. इस लीग की खासियत ये है कि यहां सिर्फ मैच के दौरान ही नहीं मैच के बाद और पहले भी काफी कुछ होता है. अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला चेन्नई और बेंगलुरु के मैच के दरमियान. मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा था. जीत की खुशी में किंग कोहली ऐसा घुल गए कि सामने वाले खिलाड़ी को उंगलियां दिखाने लगे.

विराट कोहली खलील अहमद से भीड़ गए और उन्हें उंगलियां दिखाने लगे, बाद में धक्का भी मारा. आइए जानते हैं कि इस वीडियो का सच क्या है.

मैदान पर क्या हुआ

चेपॉक के मैदान पर बेंगलुरू को जीत हासिल हुई, जीत की खुशी को किंग कोहली अलग ही तरीके से सेलिब्रेट करते दिखे. किंग की चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद से भिड़त हो गई. हालांकि ये भिड़त कोई नकारात्मक भिड़त नहीं बल्कि हसी मजाक वाली थी. वीडियो में किंग कोहली खलील की तरफ उंगलियों से इशारा करते दिखते हैं और कुछ कहते हैं. फिर उनके बाद दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नज़र आते हैं. ये मुस्कुराहट बताती है कि ये भिड़त काफी सकारात्मक थी.

किंग कोहली का दिखा मज़ाकिया अंदाज

मैच के दौरान की किंग कोहली की ऐसी वीडियो सामने आती रहती है जिसमें वो मस्ती वाले अंदाज में दिखते हैं. कभी वो अपना खाली जेब दिखा कर सामने वाली टीम को ट्रोल करते हैं. तो कभी विरोधी टीम का विकेट गिरने के बाद भांगड़ा करते नज़र आते हैं. वहीं अब विराट आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. विराट खलील के साथ मस्ती करते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ. लोगों ने विराट के इस मोमेंट को खूब एंजॉय किया.

चेन्नई को मिली हार

बता दें चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार जीत हासिल की थी. बेंगलुरु की टीम ने 50 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया था. हालांकि विराट इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. विराट ने इस मुकाबले में 30 गेंदों में 31 रन बनाए थे. नूर अहमद की गेंद को विराट समझ नहीं पाए और रचिन को अपना कैच थमा बैठे.

ये भी पढ़ें : CSK के इन 2 खिलाड़ियों ने तोड़ा दिल, अगले मैच से टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!