Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO; दूसरी बार Mumbai Indians ने किया रन आउट की हैट्रिक का कारनामा, तो झूम उठे Rohit Sharma, Hardik ने ईश्वर को किया याद

VIDEO; Mumbai Indians achieved a hat-trick of run outs for the second time, Rohit Sharma was overjoyed and Hardik remembered God

Mumbai Indians IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले को मुंबई की टीम ने जीत लिया।

मुंबई की टीम ने दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को रन आउट कर ये मैच अपने नाम किया। आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार है, जब मुंबई की टीम ने हैट्रिक रन आउट किया है। तो लिए इस रन आउट के बारे में जानते हैं।

Mumbai Indians ने किया रन आउट की हैट्रिक का कारनामा

Delhi Capitals RUN OUT

बता दें कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने साल 2008 आईपीएल में पहली बार लगातार तीन बल्लेबाजों को रन आउट करने का कारनामा किया था और अब आज के मैच में एक बार फिर मुंबई ने यह कारनामा कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम ने सबसे पहले आशुतोष शर्मा फिर कुलदीप यादव और फिर मोहित शर्मा को आउट करके मुकाबला अपने नाम किया। मुंबई की टीम ने 12 रनों से यह मैच अपने नाम किया।

रोहित-हार्दिक ने मनाया जश्न

लगातार तीन गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे। वहीं हार्दिक पांड्या भी खुशी से झूम उठे और उन्होंने भगवान का शुक्रिया किया। मालूम हो कि इस आईपीएल सीजन मुंबई की यह दूसरी जीत है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मालूम हो कि आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। इस दौरान तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 59 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली के ओर से विप्राज निगम और कुलदीप यादव दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब कर रहे।

रन चेस करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला विकेट पहले ही गेंद पर गंवा बैठी। लेकिन उसके बाद अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने पारी को संभाला। लेकिन लगातार विकेट गंवाने के चलते यह टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने 12 रनों से मैच जीत लिया। मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन सफलताएं अर्जित की।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी Mumbai Indians को भारी नुकसान, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, तो इन 6 टीमों का भी सफर लगभग खत्म!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!