Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: इधर ज्ञान देकर गए Rishabh Pant, उधर आउट हो गए Abdul Samad, फिर LSG कप्तान का कैमरे पर दिखा विकराल रूप

VIDEO: Rishabh Pant gave knowledge here, Abdul Samad got out there, then the LSG captain's terrible form was seen on camera

Rishabh Pant LSG: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी की है, जिसे देख इसके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आग बबूला हो बैठे हैं।

खराब बल्लेबाजी देख गुस्सा हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया, जिस वजह से टीम अधिक रन नहीं बना सकी। इस दौरान 14वें ओवर में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर गए और उन्होंने अब्दुल समद को तेज खेलने को बताया।

लेकिन उसके थोड़े ही देर बाद अब्दुल आउट हो गए, जिसे देख पंत का पारा हाई हो गया और आखिर हो भी क्यों न समद ने काफी खराब बल्लेबाजी जो की।

आठ गेंद में बनाए दो रन

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब्दुल समद ने 8 गेंद का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 25 का रहा। मालूम हो कि इस टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर दी थी। ओपनिंग पर उतरे एडेन मार्करम ने इस मैच में 52 रन। वहीं मिशेल मार्श ने 45 रन बनाए। इस मैच में कुल मिलाकर एलएसजी ने 159-6 रन बनाए।

लखनऊ ने बनाए हैं 159 रन

बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए हैं और दिल्ली को 160 रनों का लक्ष्य दिया है। लखनऊ की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। इस टीम की ओर से एडेन मार्करम ने 52, मिशेल मार्श ने 45 और आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे अधिक चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तो अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह टारगेट चेस कर पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: LSG vs DC मैच में Pragyan Ojha ने कर दी CSK की बुराई, तो भड़क गए Ambati Rayudu, कमेंट्री के दौरान हो गई तू-तू मैं-मैं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!