Rishabh Pant Angry On Kuldeep Yadav: शुभमन गिल के इंजर्ड होकर क्रिकेट से दूर होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी करके नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच हारने की कगार पर खड़ी है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जब वह भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
कुलदीप यादव पर चिल्लाते नजर आए Rishabh Pant

दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसी दौरान जब कुलदीप यादव काफी समय लेकर गेंदबाजी कर रहे थे तब पंत उन पर चिल्लाते नजर आए। पंत (Rishabh Pant) ने कहा 30 सेकंड का टाइमर है यार जल्दी एक बॉल डाल। ऐसा लग रहा है जैसे तुम घर पर खेल और रहे हो।
What’s going to be a good score for #TeamIndia to chase in the 1st innings? 💬#CheteshwarPujara backs the batters to score big in Guwahati! 🏟#INDvSA 2nd Test, Day 2 LIVE NOW 👉 https://t.co/J8u4bmcZud pic.twitter.com/vGjwWPopSm
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 23, 2025
पूरे मैच में फ्रस्ट्रेटेड नजर आए ऋषभ पंत
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और दूसरा टेस्ट मैच में भी जिस तरह अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उसे देख कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से बेबस नजर आए। उनके फैसले पूरी तरह से उनके खिलाफ ही जा रहे थे। यही कारण है कि वह खिलाड़ियों पर चिल्ला भी रहे थे।
यह भी पढ़ें: स्टोक्स-ब्रूक समेत IPL 2026 की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे ये 4 बड़े सुपरस्टार, सभी की वजह अलग-अलग
साउथ अफ्रीका ने बनाए 489 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बैटिंग फर्स्ट करते हुए 489 रन बना डाले हैं और इसके जवाब में इंडियन क्रिकेट टीम 100 रन के करीब ही अपना पांचवा विकेट गंवा चुकी है, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का हारना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छा कर दिया तो शायद मैच के नतीजे में बदलाव आ सकता है।
– 65/0.
– 65/1.
– 95/2.
– 96/3.
– 102/4.
– 105/5.TEAM INDIA LOST 5 WICKETS IN 40 RUNS AT GUWAHATI. 😱 pic.twitter.com/WSOdKXm0mU
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 24, 2025
साल 2000 में जीती थी लास्ट टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय सरजमीं पर लास्ट सीरीज साल 2000 में जीती थी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था और अगर अफ्रीकी टीम यह सीरीज भी जीत जाती है तो वह इतिहास रच देगी। 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इंडिया (Team India)में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कहां देखें?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Senuran Muthusamy, क्या हैं इनका भारत से रिश्ता? जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ ही जड़ दिया टेस्ट शतक