Rohit Sharma: मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को तो आपने मैदान पर गुस्सा करते कई बार देखा है। लेकिन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच जारी मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी ज्यादा गुस्सा दिखाया है, जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं।
इस खिलाड़ी पर आया रोहित शर्मा को गुस्सा
बता दें कि आईपीएल 2025 में इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और वह काफी तेजी से रन बना रही है, जिस वजह से मुंबई की हालत पहले ही काफी खराब है। इसी बीच जब मैच के 12वें ओवर में नमन धीर ने मिस फील्डिंग की और उनके मिस फील्डिंग की वजह से चौका चला गया तो हिटमैन गुस्से से आग बबूला हो गए।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 29, 2025
काफी तेजी से रन बना रही है गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच जारी मैच की बात करें तो इस मैच में गुजरात की टीम काफी तेजी से रन बना रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इस समय इस मैच में गुजरात की टीम 9 से ऊपर के रन रेट से रन बना रही है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद इस टीम ने 140 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और सिर्फ एक विकेट गंवाया है।
5.25 करोड़ की बोली लगाकर एमआई ने मारी थी बाजी
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान नमन धीर को 5.25 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। 25 वर्षीय नमन धीर लास्ट सीजन भी इसी टीम का हिस्सा रहे थे और उन्हें सात मैचों में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए थे। इस सीजन पहले मैच में उन्होंने 17 रन की पारी खेली थी। तो देखना होगा इस मैच में अगर उनकी बल्लेबाजी आती है तो कितने बनाएंगे।