Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: पहले मैच में CSK ने बुरी तरह हराया, तो रोहित शर्मा की आँखों में आए आंसू, फूटफूटकर रोया अपना हिटमैन

Rohit Sharma

Rohit Sharma: रविवार को आईपीएल की 2 सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाजी मारते हुए मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े भावुक दिखे। CSK द्वारा मिली इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा गमगीन दिखे। उनकी आंखो में आंसू नजर आए।

हार के बाद Rohit Sharma के झलके आंसू!

Rohit Sharma

रविवार को आईपीएल (IPL) की 2 सबसे सफल और लोकप्रिय टीम मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला गया। जिसमें सीएसके ने मुंबई को धूल चटाते हुए मैच को अपने नाम किया।

चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े गमगीन नजर आए। उनकी आंखों में आंसू साफ दिख रहे थे। रोहित आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत हार के साथ नहीं करना चाहते थे।

 MI 12 साल से हार रही है पहला मैच

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम में शुमार मुबंई इंडियंस (MI) एक बार फिर से लीग का पहला हार चुकी है। बता दें मुंबई इंडियंस पिछले 12 से आईपीएल का पहला मैच हरती है। दरअसल यह सिलसिला साल 2013 से शुरु हुआ। 2013 के मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का पहला मैच नहीं जीता है। जोकि हैरान करने वाला आंकड़ा है।

जीत के साथ किया आगाज

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार से अपने अभियान का आरंभ जीत के साथ किया है। चेन्नई ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में अपने सबसे दुश्मन मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपने इरादे साफ कर दिए हैं। चेन्नई एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी अपने घर लाने के लिए पूरी मुमकिन कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: चेन्नई की शानदार जीत के बाद आई बुरी खबर, दिग्गज विकेटकीपर चोटिल, अगला मैच खेलना मुश्किल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!