RR VS KKR: IPL 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बारसपारा मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत को तलाश रही हैं। राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR VS KKR) के दौरान गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के तेज गेंदबाज ने राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कातिलाना यॉर्कर फेंक कर क्लीन बोल्ड कर
दिया। इस शानदार यॉर्कर को देखने के बाद समर्थक कहने लगे कि, यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी बन सकता है।
RR VS KKR मैच के दौरान उड़ी संजू की किल्लियाँ
VIDEO: RR VS KKR match gives a strong replacement for Jaspreet Bumrah, Sanju’s wickets will be shattered by throwing a yorker ball
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इस समय एक इम्पैक्ट प्लेयर की हैसियत से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और जब तक ये पूरी तरह से फिट नहीं हो जाएंगे ये कप्तानी और कीपिंग नहीं करेंगे। राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR VS KKR) मैच में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलने के बाद ये क्लीन बोल्ड हो गया और इनके आउट होने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल बात यह है कि, विरोधी टीम के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने इन्हें एक प्लानिंग के तहत अपने जाल में फंसाया है।
इस प्रकार से आउट हुए संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR VS KKR) मुकाबले में जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने इन्हें खूब परेशान किया। इसके बाद ये आगे निकल कर गेंद का सामना करने के लिए आए लेकिन वैभव ने यॉर्कर फेंक कर इनके अरमानों पर पानी फेर दिया। संजू सैमसन के आउट होने का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 26, 2025
इस प्रकार के हैं वैभव अरोड़ा के आईपीएल में आकड़े
अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के क्रिकेट करियर की तो इनका आईपीएल में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 22 मैचों की 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31.14 की औसत और 9.36 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट रहा है।