Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Video: संजू ने मारी अंपायर के घुटने पर बॉल, फैंस ने कहा…गंभीर नहीं है भाई वो

Video: Sanju Samson hit the ball on the umpire's knee, fans said... "It's not serious, brother."

Sanju Samson: भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला और इस दौरान संजू ने 22 गेंदों में बेहतरीन 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 168.18 का रहा। उनकी बल्लेबाजी देख हर कोई काफी खुश था।

लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शॉट खेला, जो कि सीधा अंपायर रोहन पंडित के घुटनों पर जाकर लगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मिम्स की बाढ़ ला दी।

रोहन पंडित के घुटने पर लगी गेंद

The ball hit Rohan Pandit on the knee.
The ball hit Rohan Pandit on the knee.

दरअसल, डोनोवन फरेरा ने 9वें ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के पास फुल पिच गेंद थी, जिसपर संजू सैमसन (Sanju Samson) पीछे हटे और गेंद को सीधा वापस मारा। इस दौरान फरेरा ने दोनों हाथों से गेंद को लपकने की कोशिश की। मगर गेंद उनके हाथों से निकलकर रोहन पंडित के घुटने पर लगी, जिसके तुरंत बाद वो मैदान पर गिर गए और दर्द से कराहते दिखाई दिए।

रोहन पंडित को जैसे ही गेंद लगी भारत की मेडिकल टीम बिना किसी देरी मैदान पर पहुंची और सभी ने मिलकर रोहन को देखा संभाला और फिर खेल आगे बढ़ा। हालांकि सिर्फ गेम ही नहीं बल्कि मिम्स भी आगे बढे।

यह भी पढ़ें: 100*, 66, 60: मिस्बाह-उल-हक़ के बेटे का शानदार फॉर्म जारी, जल्द मिल सकता पाकिस्तान की टीम में डेब्यू का मौका

लोगो ने बनाए ऐसे मिम्स

संजू सैमसन ने जब अंपायर के गेंद मारी तो इसके बाद एक फैन ने लिखा अंपायर ने पिंक पहना था, जिस वजह से संजू को लगा कि वो राजस्थान रॉयल्स है। वहीं एक ने लिखा, संजू वो अंपायर था, कोच या सिलेक्टर नहीं। इसके अलावा भी फैंस ने तरह-तरह के मिम्स बनाए।

FAQs

संजू सैमसन की उम्र कितनी है?

संजू सैमसन की उम्र 31 साल है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुछ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते कोच गंभीर, यही 11 खिलाड़ी खेल सकते पूरा टूर्नामेंट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!