Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: सिक्योरिटी गार्ड ने जमकर की KKR फैन की पिटाई, इस छोटे से जुर्म की दी बड़ी सजा

VIDEO: Security guard beats KKR fan fiercely, gives big punishment for this small crime

KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 60 में शनिवार के दिन 5 बार की आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हुआ था, जिस मुकाबले को केकेआर (KKR) ने बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया था।

लेकिन इस दौरान केकेआर (KKR) के एक फैन के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने जैसा सलूक किया वह काफी खराब था और इस वजह से फैंस के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर केकेआर बनाम एमआई (KKR VS MI) के मुकाबले में ऐसा क्या हुआ था और किस वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने केकेआर (KKR) फैन के संग हाथापाई की थी।

KKR vs MI मैच में हुआ कुछ कैसा कांड

VIDEO: Security guard beats KKR fan fiercely, gives big punishment for this small crime

 

11 मई को शविवार के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस पर उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ था, जिसमें उसे 18 रनों से जीत हासिल हुई थी। लेकिन इस बीच केकेआर (KKR) फैन के साथ जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। दरअसल, उस मुकाबले में जब बॉल स्टैंड में गई तो उस दौरान एक फैन ने गेंद को अपने पास ही रखने की कोशिश की या अलग शब्दों में कहा जाए तो उसने बॉल को चुराने की कोशिश की। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड उसके साथ हाथापाई करते दिखाई दिया।

सिक्योरिटी गार्ड ने की फैन से हाथापाई

जब फैन ने गेंद देने से इनकार कर दिया तो सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा और उसने जबरजस्ती गेंद को उससे छिनकर मैदान में फेंक दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि उसके बात सिक्योरिटी गार्ड फैन को धक्का देता भी दिखाई दिया, जोकि कई फैन को बिल्कुल भी सही नहीं लगा। हालांकि कई फैंस इस मामले को लेकर सिक्योरिटी गार्ड का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं।

फैंस ने किया सिक्योरिटी गार्ड का सपोर्ट

मालूम हो कि कई फैंस का मानना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने बिल्कुल सही किया और ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। चूंकि गेंद को चुराकर मैच में रुकावट पैदा करना काफी गलत है। खासकर जब मैच देर से शुरू हुआ था। बताते चलें कि बारिश के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians) का वह मुकाबला काफी देर से शुरू हुआ था और उसमें सिर्फ 16-16 ओवरों का मैच कराया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे तो वो पसंद हैं….’ कोहली-रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को ट्रेंट बोल्ट ने बताया अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!