PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जा रहा है और इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में पंजाब की शुरुआत उतनी बेहतरीन नहीं रही रही है, जिस वजह से सीएसके के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ है, जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं।
ऋतुराज नहीं कर रहे हैं कप्तानी
बता दें कि पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस दौरान फील्डिंग में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि एमएस धोनी कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं। इस मैच में साफ देखा जा रहा सकता है कि धोनी खिलाड़ियों को इधर से उधर मैदान पर भेज रहे हैं और फील्ड सेट कर रहे हैं।
ऐसे में हो सकता है कि मैनेजमेंट ने अंदर ही अंदर कप्तान को बदल दिया हो। हालांकि ऐसा कुछ हुआ है या नहीं इसको लेकर जब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आती कुछ नहीं कहा जा सकता।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 8, 2025
तीन मुकाबले गंवा चुकी है चेन्नई की टीम
मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल एक में जीत मिली है और बाकि के तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने अपना एकलौता मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता है। ऐसे में देखना होगा कि आज के इस मैच में चेन्नई की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
चार विकेट गंवा चुकी है पंजाब किंग्स की टीम
आज के इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने काफी खराब शुरुआत की है। यह टीम 7.2 ओवर में ही 81 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा बैठी है। खलील अहमद ने दो और मुकेश चौधरी व आर अश्विन ने अब तक एक-एक सफलताएं अर्जित की हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जीत के करीब आकर..’, हार से काफी निराश दिखे अजिंक्य रहाणे, तो जीत के बाद पंत ने सीक्रेट प्लान का किया खुलासा