एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट भी शुरू हो चुका है. एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के पहले दिन टीम इंडिया 180 रनों पर सिमट गई. जिसमें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बहुत अहम रोल निभाया था. लेकिन दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहममद सिराज चोटिल हो गए है जिसके बाद उनका आगे टेस्ट सीरीज के बचे मैचों में हिस्सा लेना मुश्किल दिख रहा है.
टीम इंडिया इस समय एडिलेड में है और वो 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराया था और वो ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हराने वाली पहली टीम भी बन गई है.
Adelaide Test में चोटिल हुए मोहम्मद सिराज?
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 71वें ओवर के दौरान ट्रैविस हेड ने हर्षित राणा की गेंद पर कट शॉट मारा था और डीप पॉइंट पर चौका बचाने के चककर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्लाइड मारी थी जिसके बाद उनका पैर मुड़ गया था और वो अपने पैर को पकड़ कर बैठ गए थे. सिराज की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वो पूरी सीरीज से बाहर हो सकते है.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका
Siraj pic.twitter.com/Edy3Y9sM2y
— Pappu Plumber (@tappumessi) December 7, 2024
सिराज अगर इस सीरीज से बाहर होते है तो टीम मैनेजमेंट मोहममद शमी को उनके बैकअप के रूप में जोड़ सकती है. मोहम्मद शमी ने हाल ही में क्रिकेट में वापसी की है. वो पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने लगभग एक साल क्रिकेट नहीं खेली है.
अब उन्होंने फिट होने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने वापसी में वैसी ही धारदार गेंदबाजी की है जिसके लिए वो जाने जाते थे. उन्होंने अपने कमबैक मैच में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी में मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
Adelaide Test में ऑस्ट्रेलिया का स्ट्रॉन्ग कमबैक
वहीँ खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे. हेड 114 और एलेक्स कैरी 13 रन बनाकर क्रीज़ पर खेल रहे थे. भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए थे जबकि 1-1 विकेट नितीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने लिया था.