Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: टीम इंडिया का स्टार प्लेयर SRH में कटा रहा नाक, मिसफील्ड़ के साथ टपकाया लड्डू कैच, तो KKR के वरिष्ठजनों ने उड़ाई खिल्ली

VIDEO: Team India's star player is losing face in SRH, he missed a catch and dropped it, then KKR seniors ridiculed him

KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में हो रहा है और इस मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी लगातार मिस फील्डिंग कर रहा है, जिस वजह से उसे पर सभी हंस रहे हैं।

लगातार मिस फील्डिंग कर रहा है यह खिलाड़ी

nitish kumar reddy srh

बता दें कि केकेआर और एसआरएच के बीच खेले जा रहे मैच में हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस दौरान फील्डिंग में हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी लगातार मिस फील्डिंग कर रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने फिल्ड में गेंद छोड़ने के अलावा एक आसान सा कैच भी ड्रॉप कर दिया है। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया है, जिस वजह से उनकी खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।

43 के स्कोर पर छोड़ा अंगकृष रघुवंशी का कैच

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने जब अंगकृष रघुवंशी का कैच ड्रॉप किया तो वह 26 गेंदों में 43 के स्कोर पर थे। हालांकि कैच ड्रॉप होने के बाद उन्हें जीवनदान मिला और जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 32 गेंदों में एक बेहतरीन 50 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। मालूम हो कि नीतीश कुमार रेड्डी को बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है और उनके खराब प्रदर्शन को देख कुछ लोग हैरानी में है। जबकि कुछ लोग मजाक बना रहे हैं।

काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है केकेआर की टीम

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी इस मैच में केकेआर की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। इस टीम ने अपने पहले दो विकेट तीसरे ओवर के अंदर ही गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला और अब अंत में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह मिलकर टीम को एक विशालकाय स्कोर तक पहुंचा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक केकेआर की टीम ने 18.4 ओवर्स में 184-4 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें:शाहरुख़ खान से हो गई ‘भारी MISTAKE’, संन्यास ले चुके खिलाड़ी पर लुटाए 3.60 करोड़, अब डिफेंडिंग चैंपियन की कटा रहा नाक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!