KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में हो रहा है और इस मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी लगातार मिस फील्डिंग कर रहा है, जिस वजह से उसे पर सभी हंस रहे हैं।
लगातार मिस फील्डिंग कर रहा है यह खिलाड़ी
बता दें कि केकेआर और एसआरएच के बीच खेले जा रहे मैच में हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस दौरान फील्डिंग में हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी लगातार मिस फील्डिंग कर रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने फिल्ड में गेंद छोड़ने के अलावा एक आसान सा कैच भी ड्रॉप कर दिया है। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया है, जिस वजह से उनकी खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।
43 के स्कोर पर छोड़ा अंगकृष रघुवंशी का कैच
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने जब अंगकृष रघुवंशी का कैच ड्रॉप किया तो वह 26 गेंदों में 43 के स्कोर पर थे। हालांकि कैच ड्रॉप होने के बाद उन्हें जीवनदान मिला और जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 32 गेंदों में एक बेहतरीन 50 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। मालूम हो कि नीतीश कुमार रेड्डी को बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है और उनके खराब प्रदर्शन को देख कुछ लोग हैरानी में है। जबकि कुछ लोग मजाक बना रहे हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 3, 2025
काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है केकेआर की टीम
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी इस मैच में केकेआर की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। इस टीम ने अपने पहले दो विकेट तीसरे ओवर के अंदर ही गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला और अब अंत में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह मिलकर टीम को एक विशालकाय स्कोर तक पहुंचा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक केकेआर की टीम ने 18.4 ओवर्स में 184-4 रन बना लिए हैं।