विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए वडोदरा में मौजूद हैं और वडोदरा से उनकी कई सारी वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं।
इसी दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें विराट कोहली हूबहू अपने जैसे दिखने वाले एक बच्चे से मिल रहे हैं और वह तस्वीर देख पूरा इंटरनेट रिएक्शंस से भर गया है। तो आइए विराट कोहली के तस्वीर पर एक नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कौन है वो लड़का, जो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है।
अपने हूबहू नन्हे हमशक्ल को ऑटोग्राफ देते दिखे Virat Kohli

क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) जोकि आज करोड़ो लोगों की इंस्पिरेशन हैं वह एक समय पर काफी गोल-मटोल हुआ करते थे और वडोदरा में उन्हीं के तरह एक नन्हा सा लड़का हमें दिखाई दिया, जो कि क्रिकेट खेलता है और वह कोहली से ऑटोग्राफ लेता नजर आया।
इस दौरान उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वह बच्चा सेम टू सेम विराट कोहली का यंगर वर्ज़न लग रहा है, वही शक्ल वही सब कुछ और इस तस्वीर को देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि लगता है कोहली टाइम ट्रेवल कर अपना ही ऑटोग्राप लेने पहुंच गए हैं।
Virat Kohli giving autograph to his younger version. 😂❤️ pic.twitter.com/0mlfmd7F5T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2026
अर्शदीप सिंह ने बनाई वीडियो
जो लड़का इस समय सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह दिखने की वजह से फेमस हो रहा है उसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह वीडियो बनाते नजर आए। इस दौरान उन दोनों के अलावा कुछ और बच्चे थे सभी से अर्शदीप हंसने और दांत दिखाने को कहते दिखाई दिए।
Arshdeep Singh’s REEL MODE ON 😅
All the Team India players were getting down from the bus one by one.
Virat Kohli and Shubman Gill 𝗴𝗮𝘃𝗲 𝗮𝘂𝘁𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘀 to the kids…
but Arshdeep Singh stopped, pulled out his phone, and made a reel with them.💙😎 pic.twitter.com/xNeciZpZIg— Jara (@JARA_Memer) January 8, 2026
यह भी पढ़ें: पहले ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, रोहित-कोहली समेत इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे कोच गंभीर
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कहर ढाने को तैयार हैं किंग
बताते चलें कि विराट कोहली इस समय रेड हॉट फॉर्म में हैं और वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कहर ढाने को पूरी तरह से तैयार बैठे हैं। कोहली अपने अंतिम पांच मैचों में दो अर्धशतक, जबकि तीन शतक लगा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में एक शतक और अर्धशतक लगाया।
उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। इस समय जिस तरह से किंग बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है 2015-16 वाला विराट वापस लौट आया है और जब वह विराट वापस लौट आया है, तो सामने वाली टीम का बच पाना नामुमकिन है।