इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) जोकि अपने एग्रेसिव ब्रांड ऑफ क्रिकेट के लिए जानी जाती है इन दिनों लगातार कंट्रोवर्सी का शिकार हो रही है। सबसे पहले यह टीम एक तरफ़ा तरीके से एशेज टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीनों मैच हार कर एशेज टेस्ट सीरीज हार गई और अब इसके खिलाड़ियों के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देख हर कोई शर्मसार महसूस कर रहा है।
हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) के एक स्टार खिलाड़ी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर नशे में धूत नजर आ रहा है और पूरी लोगों से मदद मांग रहा है।
इस खिलाड़ी का वीडियो हो रहा है वायरल

दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर जिस खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई और नहीं बल्कि बेन डकेट हैं। इंग्लैंड के स्टार टेस्ट ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। 78 सेकंड के वीडियो में वो पूरी तरह से नशे में धूत नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो लोगों से घर पहुंचने में मदद भी मांगते दिखाई दे रहे हैं।
घर पहुंचने के लिए लोगों से मदद मांगते दिखे बेन डकेट
वायरल वीडियो में शुरुआत में बेन डकेट ने एक पास में खड़े व्यक्ति से उसका फोन मांग कर उबर बुक करने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारे फोन से उबर बुक कर लूंगा, भाई.” इस दौरान जब एक व्यक्ति उनसे पूछता है कि क्या उन्हें पता है कि वो कहां ठहरे हुए हैं तो इस पर डकेट इनकार कर देते हैं।
यानी उन्हें नहीं पता थोड़ा भी होश नहीं था। इसके बाद वो कहते सुनाई देते हैं, “क्या तुम मुझे नेट्स तक उबर दिलवा दोगे, भाई? शायद यही सबसे अच्छा होगा. हम तो 2-0 से हार रहे हैं.”
🚨🚨 ECB has launched an investigation into English players beer-drinking for 6 days out of 9 during trip to Noosa just before 3rd test.
– This video is of Ben Duckett, he was found by Australians on streets of Noosa under huge infleunce of alcohol.
– After losing the 2nd test,… pic.twitter.com/Dsbn25VOKu
— Rajiv (@Rajiv1841) December 23, 2025
पूरी टीम पर लग रहे हैं जमकर दारु पार्टी के आरोप
मालूम हो कि इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कई खिलाड़ियों पर जमकर दारू पार्टी के आरोप लग रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि वो प्रेक्टिस से ज्यादा पार्टी और एंजॉयमेंट पर ध्यान दे रहे हैं, जिस वजह से उनके प्रदर्शन में दिन-प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है।
ज्ञात हो कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाड़ी एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच हारने के बाद क्वींसलैंड के रिजॉर्ट टाउन नूसा में पार्टी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक यह सभी पहले से प्लान था, क्योंकि मैचों के बीच काफी बड़ा गैप था। हालांकि इंग्लैंड बार-बार इसे सिर्फ ब्रेक बता रहा है। इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो में बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया कंटेंट की जानकारी है और वो खिलाड़ियों से ऊंची उम्मीदें रखते हैं।
उन्होंने कहा कि “हमें सोशल मीडिया कंटेंट की जानकारी है. हम खिलाड़ियों से ऊंची उम्मीदें रखते हैं, ये मानते हुए कि वो अक्सर काफी निगरानी में रहते हैं. हमारे पास पहले से प्रोसेस हैं जो उम्मीदों से नीचे व्यवहार पर फॉलो किए जाते हैं. हम जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों की मदद भी करते हैं. अभी हम सच्चाई का पता लगा रहे हैं, इसलिए ज्यादा कमेंट नहीं करेंगे.”