Virat Kohli: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का मुकाबला हो रहा है और इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने से 14 साल छोटे गेंदबाज से चिढकर बीच मैदान गाली देने लगे, जोकि कइयों को पसंद नहीं आ रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
बीच मैदान Virat Kohli ने दी गाली
दरअसल, मैच के 11वें ओवर में ओवर की पहली ही गेंद पर मथिसा पथिराना ने आकर सीधे बाउंसर मारी जोकि विराट कोहली (Virat Kohli) के हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद गेम थोड़ी देर के लिए रूका। लेकिन फिर किंग कोहली ने अगली दो गेंद पर दो बाउंड्री जड़ दी। विराट ने उस ओवर की अगली ही गेंद पर एक छक्का जड़ दिया। इसके बाद वह बीच मैदान एग्रेसन दिखाते और कुछ गलत शब्द का प्रयोग करते दिखाई दिए, जोकि चेन्नई के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
ओवर में बनाए 16 रन
एक दमदार छक्का जड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहतरीन चौका भी जड़ा। दो बॉउंड्री जड़ने के बाद कोहली ने सिंगल लेकर स्ट्राइक को रोटेट कर दिया। हालांकि इसके बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी एक चौका मारा और उस ओवर में कुल 16 रन आए। हालांकि उसके बाद विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे।
13वें ओवर में गिरा विराट कोहली का विकेट
मैच के 13वें ओवर में सीएसके के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर आकर विराट कोहली को कैच आउट करवा दिया और विराट (Virat Kohli) पवेलियन लौट गए। कोहली ने इस दौरान 30 गेंदों में 31 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का देखने को मिला।
अभी भी अच्छी स्थिति में है आरसीबी की टीम
सीएसके और आरसीबी के बीच जारी मुकाबले में आरसीबी की टीम 9 से ऊपर की रन रेट से रन बना रही है। खबर लिखे जाने तक 14 ओवर्स का खेल हो चुका है और यह टीम तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुकी है। बताते चलें कि कोहली की उम्र इस समय 36 जबकि पथिराना की 22 है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 43 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर की स्टंपिंग देख विराट कोहली भी हैरान, लाइट की स्पीड भी धोनी के आगे फेल