Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: ‘What The F@&%..’,Kavya Maran का ये कैसा बर्ताव, जिस गेंदबाज ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, उसे ही दे दी गाली!

VIDEO: 'What The F@&%..', what kind of behavior is this of Kavya Maran, she abused the bowler who won the Champions Trophy for India!

Kavya Maran: रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर कर आ रही है। टीम इंडिया की इस ट्रॉफी जीत के सबसे बड़े नायकों में से एक मोहम्मद शमी रहे थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया।

मोहम्मद शमी को लेकर Kavya Maran ने कही ये बात

Kavya Maran

दरअसल, आईपीएल 2025 में आज इस समय राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जब पंजाब के टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी काफी महंगे रहे।

शमी ने उस ओवर में 27 रन दिए। विरोधी टीम के स्टार बल्लेबाज मार्क्स स्टोइनिस शमी को लगातार छक्के पर छक्के जड़ रहे थे, जिसे देख काव्या मारन (Kavya Maran) बौखला गईं और वह गलत शब्दों का प्रयोग करते दिखाई दीं।

मार्क्स स्टोइनिस ने बनाए 34 रन

इस मैच में मार्क्स स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रनों की एक दमदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान एक चौका और चार छक्के जड़े। उन्होंने चारों छक्के शमी के ओवर में लगाए। उनकी दमदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम 245-6 रन बनाने में कामयाब रही। पंजाब की ओर से सबसे अधिक रन श्रेयस ने बनाए। अय्यर ने 82 रन की पारी खेली। तो अब देखना होगा कि क्या हैदरबाद की टीम 246 रन बनाकर मुकाबला जीत सकेगी।

लगातार हार रही है उनकी टीम

आईपीएल 2025 में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है। यह टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में गई थी। लेकिन इस आईपीएल सीजन यह पांच मैचों में से अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है। अगर यह टीम आज का मैच जीतेगी तो यह इस सीजन की इसकी दूसरी जीत होगी।

यह भी पढ़ें: ” अय्यर प्रा ए साला कप लैके ही जाणां!” Shreyas Iyer की खतरनाक बैटिंग देख पंजाब फैंस का जगा जोश, कप्तान से की ट्रॉफी की डिमांड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!