Rohit Sharma: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 में एक बार फिर काफी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हो रहे मुकाबले में वह यश दयाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
हिटमैन ने इस मैच में सिर्फ 17 रन की पारी खेली है। इस आईपीएल सीजन वह लगातार चौथी बार फ्लॉप हुए हैं, जिस वजह से एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने को काफी गुस्सा आ गया है। वहीं उनकी पत्नी रितिका ने भी रिएक्शन दिया है।
17 रन बनाकर आउट हुए Rohit Sharma
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जारी इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 9 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली है। उन्होंने इस दौरान दो चौके और एक दमदार छक्का भी जड़ा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा, जोकि काफी बेहतरीन है। मगर लगातार दो चौके जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह क्लीन बोल्ड हो गए, जिसे देख मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने नाखुश नजर आए। वहीं उनकी पत्नी रितिका भी दुःखी दिखाई दीं।
दोनों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्लीन बोल्ड होने के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धन पवेलियन से बैठे-बैठे उनको घूरते दिखाई दिए। वहीं उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी ज्यादा मायूस नजर आईं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2025
अब तक सिर्फ 38 रन बना सके हैं रोहित शर्मा
मालूम हो कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मैचों में कुल मिलाकर 38 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 17 रनों का रहा है, जो कि आज के मैच में ही देखने को मिला। ज्ञात हो कि मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 222 रनों का विशालकाय टारगेट कर रही है।
222 रनों का पीछा कर रही है मुंबई की टीम
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच जारी इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए कुछ खास सही नहीं रहा। चूंकि आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन बना डालें।
इस दौरान विराट कोहली ने 67 और रजत पाटीदार ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या दो-दो सफलताएं अर्जित करने में कामयाब रहे। मालूम हो कि इस मैच में मुंबई की टीम 38 के स्कोर पर ही अपना दूसरा विकेट गंवा बैठी है।