Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: दिल्ली से पुराना हिसाब हुआ चुकता, तो सातवें आसमान पर गया Kohli का जोश, जीत के बाद KL Rahul से यूं मिले विराट

VIDEO: When the old score with Delhi was settled, Virat Kohli's enthusiasm reached the seventh sky, this is how Virat met KL Rahul after the victory

KL Rahul and Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया के वह खिलाड़ी हैं, जो कभी भी किसी का हिसाब नहीं रखते। वह हमेशा अपने विरोधियों का जवाब अपने खेल और जश्न से दे देते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच को जीतने के बाद भी उन्होंने जिस जोश के साथ जीत का जश्न मनाया, वह बेहतरीन था और इसी के साथ उन्होंने अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया।

KL Rahul और दिल्ली से किया पुराना हिसाब बराबर

KL Rahul and Virat Kohli

बता दें कि कुछ समय पहले ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में आरसीबी को हार मिली थी। आरसीबी को केएल राहुल की एक दमदार पारी के चलते हार का सामना करना पड़ा था।

केएल ने उस मैच को जीतने के बाद काफी एग्रेसिव अंदाज में सेलिब्रेट किया था और बताया था कि यह मेरा ग्राउंड है। इसके बाद अब कोहली ने भी दिल्ली में जीत दर्ज करने के साथ ही सभी को बता दिया है कि दिल्ली उनका भी होम ग्राउंड है। इस मैच को जीतने के बाद कोहली गर्मजोशी के साथ केएल से गले मिलते नजर आए।

Virat Kohli ने जड़ा दमदार अर्धशतक

आज के इस मैच में आरसीबी की टीम जब रन चेस के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट काफी जल्दी खो दिए। मगर उसके बाद भी विराट मैदान पर टिके रहे और क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 100 से ज्यादा की साझेदारी कर दी। किंग कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेली।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162-8 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली। इस मैच में आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

रन चेस करने उतरी आरसीबी ने 18.3 ओवर्स में 165-4 रन बनाकर 6 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक नाबाद 73 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों के खिलाफ कुछ ऐसा होगा 17 सदस्यीय Team India का टेस्ट स्क्वाड, MI-RCB के 3-3 खिलाड़ी

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!