Vijay Hazare has given 2 deadly bowlers and 2 dangerous all-rounders a chance, this will be the 15-member Indian team for the England ODI series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाते दिखाई देने वाले हैं।

इस दौरान उनकी अगुवाई में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से आग लगा रहे हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज में कई युवाओं को मिल सकता है मौका

england odi team

बता दें कि इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है, जोकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। ऐसे में बीसीसीआई कई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है, जोकि इन दिनों भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा कर रहे हैं।

आगामी इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर रहे 2 घातक गेंदबाजों के साथ, 2 खतरनाक ऑल राउंडर्स को मौका दे सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे कुमार कार्तिकेय और रजनीश गुरबानी के साथ ही साथ ऑल राउंडर रितिक शौकीन और शिवम मावी को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। दरअसल, कुलदीप यादव इस समय चोटिल हैं, जिस वजह से उनकी जगह स्पिनर कुमार कार्तिकेय की एंट्री हो सकती है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जिस वजह से उनकी जगह रजनीश गुरबानी को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही अक्षर पटेल के घर हाल ही में एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है, जिस वजह से उनका खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में उनकी जगह रितिक शौकीन की एंट्री हो सकती है। यही नहीं बल्कि शिवम दुबे की जगह शिवम मावी की एंट्री होने के आसार हैं। हालांकि ऐसा सब होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम मावी, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, कुमार कार्तिकेय, रजनीश गुरबानी, रितिक शौकीन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड वनडे सीरीज की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन हमारे अनुसार इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होने वाले दिग्गज क्रिकेटर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, बोर्ड ने 18 साल के बच्चे को स्क्वॉड में दी जगह