Vijay Hazare ODI tournament gave India the next Virat Kohli, he is chasing every score by playing at number-3

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ टीम इंडिया के बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शीर्ष पर आते हैं। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई है और वह हमेशा नंबर 3 पर खेलते दिखाई देते हैं।

हालांकि जब से उनके संन्यास की खबरें आ रही हैं फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं कि आखिर उनके जगह कौनसा बल्लेबाज टीम इंडिया को रन चेस के दौरान जीत दिलाएगा। तो अगर आप भी इसी चिंता से परेशान हैं तो ज्यादा परेशान मत होइए, क्योंकि भारत को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो नंबर 3 पर खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में इस समय एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है।

यह बल्लेबाज बन सकता है दूसरा Virat Kohli

दरअसल, जो बल्लेबाज दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) बन सकता है वह कोई और नहीं बल्कि नंबर 3 पर खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखा रहे अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) हैं। 26 वर्षीय अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने रन चेस के दौरान अपने बल्ले का दम दिखाया है। केवल दो मैचों में ही वह 170 रन बना चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उनका औसत भी 170 का रहा है।

170 की औसत से रन बना रहे हैं अनमोलप्रीत सिंह

Anmolpreet Singh

पंजाब के युवा स्टार बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं। इस दौरान एक मैच में उन्होंने नाबाद 115 और दूसरे में 55 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 24 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत किया है। इस बीच उनका औसत 170.00 और स्ट्राइक रेट 200 का रहा है, जोकि वनडे क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है। उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भी काफी दमदार है।

काफी दमदार हैं अनमोलप्रीत सिंह के आंकड़े

अनमोलप्रीत सिंह ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2880, 50 लिस्ट ए मैचों में 1607 और 71 टी20 मैचों में 1382 रन बनाए हैं। इस दौरान रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 7, वनडे में 5 और टी20 में 1 शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: अश्विन बाहर, तनुश कोटियन की एंट्री, अंतिम 2 टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान