Vijay Hazare Trophy gave India the next Jaspreet Bumrah, he will be a tough nut to crack for foreign batsmen for the next 10 years

Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारत के घरेलू क्रिकेट से हमेशा से स्टार खिलाड़ी निकलते रहे हैं और उन्होंने काफी लम्बे समय तक दुनिया पर अपना कब्ज़ा जमाए रखा है। भारत के 50 ओवर फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी से भी कई स्टार खिलाड़ी निकलते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) में भी कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वह सभी खिलाड़ी ऐसे ही खेलते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी को पूरा कर सकता है और कई सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सकता है।

यह खिलाड़ी बन सकता है दूसरा जसप्रीत बुमराह

Anshul Kamboj

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) हैं। मालूम हो कि अंशुल ने कुछ साल पहले ही घरेलू क्रिकेट में कदम रखा है। लेकिन इतने कम समय में वह भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाजों में गिने जाने लगे हैं। अब तक वह ओवरऑल 50 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने 100 से भी अधिक विकेट लिए हैं। इस विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भी उन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं।

12 विकेट चटका चुके हैं अंशुल कम्बोज

24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सीजन 2024-25 में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.70 की रही है। इस विजय हजारे सीजन वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं। अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया की ओर से जल्द डेब्यू कर सकते हैं।

कुछ ऐसा है अंशुल कम्बोज का क्रिकेट करियर

अंशुल कम्बोज ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैचों की 32 पारियों में 57 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 49 रन देकर 10 विकेट रहा है। इसके साथ ही 22 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। अंशुल ने टी20 में अब तक 26 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 22 मैचों में किया है। ऐसे में उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारत की ओर से खेल सकते हैं और महान जसप्रीत बुमराह के तरह ही अपना नाम बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से कट रहा केएल राहुल का पत्ता, धोनी की तरह हुनर रखने वाला विकेटकीपर कर रहा रिप्लेस