Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले Vijay Shankar ने छोड़ा टीम का साथ, अब यहां से खेलेंगे क्रिकेट

Vijay Shankar

Vijay Shankar: आईपीएल 2026 (IPL  2026) के लिए अभी से ही सभी टीमे चौकन्नी हो गई हैं। अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में किन फ्रेंचाइजी को किन खिलाड़ियों को लेना है या किन खिलाड़ियों को रिलीज करना है, उन सभी की रूपरेखा लगभग तैयार हो गई है। इसी बीच अब एक खबर आ रही है।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले ही अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है। अब विजय शंकर (Vijay Shankar) अपनी टीम से नहीं बल्कि किसी अन्य टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL 2026 से पहले Vijay Shankar ने छोड़ा टीम का साथ

Vijay Shankar

दरअसल विजय शंकर (Vijay Shankar) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ नहीं छोड़ा है बल्कि रिपोर्ट है कि वह अपनी घरेलू टीम तमिलनाडू का साथ छोड़ देंगे। 13 साल तक तमिलनाडू में व्यतीत करने के बाद अब वह त्रिपुरा में नजर आएंगे।

विजय ने तमिलनाडू में कबीर एक दशतक से भी  अधिक वक्त व्यतीत किया है। वह उस दौरान टीम के मध्य क्रम का अहम हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब अगले सीजन से वह तमिलनाडू नहीं बल्कि त्रिपुरा टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें विजय ने तमिलनाडू के लिए यादगार पारियां खेली है जिसने टीम को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है।

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin Records: Ravichandran Ashwin द्वारा बनाए गए 10 बड़े रिकॉर्ड्स, उनके अलावा कोई नहीं कर पाया ये STATS हासिल

IPL 2025 CSK का हिस्सा थे विजय

भारत की 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नजर आए थे। वह पिछले साल तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उसके बाद 5 बार की विजेता सीएसके ने  उन्हें 1.20 करोड़ रूपये में खरीदा था।

हालांकि विजय पिछले इस साल की ही तरह इस साल भी फ्लॉप रहे। उन्होंने इस साल सीएसके के लिए केवल 6 मैच खेले जिनमें उन्होंने महज 118 रन ही बनाए। उनकी इस खराब फॉर्म के चलते अब कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगले सीजन फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जा सकता है।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

ऑलराउंडर विजय शंकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 2019 में खेला। बता दें विजन ने 12 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 223 रन बनाए और महज  4 विकेट चटकाने में सफल रहे। वहीं इसके बाद वह 9 टी20आई मैच का भी हिस्सा रहे जिसमें उन्होंने 101 रन और 5 विकेट अपने नाम किए।

FAQs

विजय शंकर अगले घरेलू सीजन से किस टीम का हिस्सा हो सकते हैं?
विजय शंकर अगले घरेलू सीजन से त्रिपुरा टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
विजय शंकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किस साल डेब्यू किया था?
विजय शंकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 3 हॉलीवुड हीरो जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को भी मौका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!