टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने भारतीय टीम ने के लिए आखिरी बार साल 2019 में खेला था और इसके बाद से ही ये लगातार बाहर चल रहे हैं। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट मे ये लगातार हिस्सा ले रहे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में ये बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।
ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए इन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
Vijay Shankar ने रणजी ट्रॉफी में लगाया रनों का अंबार
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) इस समय तमिल नाडु के लिए खेल रहे हैं और रणजी ट्रॉफी में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए इन्होंने इस सत्र में 5 मैचों की 9 पारियों में 64.14 की बेहतरीन औसत से 449 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 150 रन है।
भारतीय टीम में मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) जिस हिसाब से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इन्हें दक्षिण अफ्रीका या वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। ये लगातार फेल होती हुई भारतीय मध्यक्रम में आसानी के साथ फिट हो सकते हैं और टीम के जीत के हीरो भी बन सकते हैं।
बेहद ही शानदार है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 69 मैचों की 93 पारियों में 45.93 की बेहतरीन औसत से 3675 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 39 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – RCB से निकलते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा रहा ये बल्लेबाज, कोहली की टीम में रहकर हो रहा था बार-बार फ्लॉप