Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अपनी बेवकूफी पर विप्रज निगम को जरा भी नहीं अफ़सोस, रन आउट के बाद कप्तान अक्षर को दिखाए ऐसे तेवर, वीडियो वायरल

Vipraj Nigam
Vipraj Nigam

युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम (Vipraj Nigam) ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद से लगातार इनकी सराहना भी हो रही थी और कहा जा रहा था कि, अब ये लोवर मिडिल ऑर्डर में दिल्ली के लिए ऐसी ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद से ही विप्रज निगम (Vipraj Nigam) के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। मगर इनके तेवर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखी गई है। हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रनआउट होने के बाद इनके तेवर तल्ख नजर आए और इन्होंने अपने कप्तान अक्षर पटेल को ही नजरअंदाज कर दिया।

Vipraj Nigam हुए हैदराबाद के खिलाफ रनआउट

vipraj-nigam-is-not-at-all-sorry-for-his-stupidity-showed-such-attitude-to-captain-akshar-after-run-out-video-goes-viral
vipraj-nigam-is-not-at-all-sorry-for-his-stupidity-showed-such-attitude-to-captain-akshar-after-run-out-video-goes-viral

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के बाद से ही विप्रज निगम (Vipraj Nigam) बतौर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ उप्पल मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी ये 17 गेदों में 18 रन बनाकर रन आउट हो गए और इस दौरान पूरी गलती इन्हीं की थी। शॉट खेलने के बाद इन्होंने दूसरी छोर पर मौजूद ट्रिस्टन स्टब्स की तरफ देखा भी नहीं और सीधे ही भाग गए और इसी वजह से ये रन आउट हो गए।

आउट होने के बाद Vipraj Nigam ने दिखाए कप्तान को तेवर

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 18 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद विप्रज निगम (Vipraj Nigam) ने अपने तेवर टीम के कप्तान अक्षर पटेल को दिखाए हैं और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल बात यह है कि, आउट होने के बाद ये सीधे ऊपर पवेलियन में चले गए और डगआउट में बैठे कप्तान को इन्होंने देखा भी नहीं और इस दौरान इनके चेहरे के हाव-भाव भी बेहद ही आत्ममुग्ध वाले थे।

दिल्ली ने मुकाबले में बनाए 133 रन

हैदराबाद के खिलाफ उन्हीं के घर में खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन औसत दर्जे का था। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के द्वारा दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर कुल 133 रन बनाए हैं। यह मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद दोनों के लिए ही करो या मरो की स्थिति में है।

इसे भी पढ़ें – MI vs GT Match Prediction In Hindi: विजेता टीम की पहले ही हो गई हैं भविष्यवाणी, फर्स्ट इनिंग का स्कोर भी आ गया सामने

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!