Ashwin

Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी रिटायरमेंट के बाद से चर्चा का विषय बन गए हैं। उनके अचानक संन्यास के ऐलान ने सबको हैरान कर दिया है। जिसके बाद अश्विन ही पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अश्विन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके बाद से विवादों ने जन्म लिया, उस तस्वीर देखकर कहा जा रहा है कि अश्विन ने संन्यास अपनी इच्छा से नहीं  लिया बल्कि उन्हें यह दिलवाया गया है। आईए जानते हैं क्या है तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी-

वायरल तस्वीर ने खोली पोल!

Ashwin

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अचानक रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद विवादो के बाजार ने अलग-अलग खबरे बतानी शुरु कर दी। लेकिन इसी बीच अश्विन और कोच गौतम गंभीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच एक अच्छी खासी बहस हुई है। जिसके बाद से फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि अश्विन ने संन्यास लिया नहीं है बल्कि उन्हें लेने पर मजबूर किया गया है।

अश्विन-गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं!

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अश्विन ने बीसीसीआई से इस बात की जानकारी ली थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में शामिल हैं या नहीं। उसके बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एक शर्त रखी थी कि जब बोर्ड उन्हें प्लेइंग 11 में रखने के वादा करे तभी वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहले टेस्ट में ही उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद कप्तान रोहित की वापसी के बाद रोहित ने उन्हें एडिलेड टेस्ट में मौका दिया लेकिन उसके  बाद फिर गाबा टेस्ट में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया। जिससे नाराज होकर अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया। जिसके चलते अब अश्विन और हेड कोच गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है।

यह भी  पढ़ें: ‘उन्हें अकेला छोड़ दो…’, पिता के अपमान वाली बात पर आया अश्विन का रिएक्शन, खुद बताई अंदर की बात