Virat changed his mind before IPL 2025, decided to go to the auction, registered himself for just 30 lakhs

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपने रिटेन खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें इस बार कई चौकाने वाले फैसले भी देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय सुपरस्टार और कुछ बड़े विदेशी खिलाडी इस बार के ऑक्शन में नजर आएंगे जिनके ऊपर सभी टीमें अच्छी खासी बोली लगा सकती है.

विराट ने IPL 2025 के ऑक्शन में डाला अपना नाम

IPL 2025 से पहले बदला विराट का मन, नीलामी में जाने का किया फैसला, मात्र 30 लाख में खुद को किया रजिस्टर 1

Advertisment
Advertisment

ये खिलाडी अपनी फ्रैंचाइज़ी के फैसले से खुश नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने ऑक्शन में जाने का फैसला किया है. लेकिन इसमें भी टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट ने भी अपना नाम ऑक्शन में डाला है और उन्होंने अपना बेस प्राइस भी बहुत कम रखा है. उनका बेस प्राइस मात्र 30 लाख है.

इस आर्टिकल में हम इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की नहीं बल्कि बिहार के 26 वर्षीय बल्लेबाज विराट सिंह (Virat Singh) की बात कर रहे है. विराट इसके पहले भी आईपीएल (IPL) में खेल चुके है और इस बार भी उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला है. उनको साल 2021 में हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में चुना था और उन्हें 3 मैच खेलने का मौका भी मिला था. जिसमें वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और उन्होंने 3 परियों में 7.50 की औसत से 21 रन बनाये थे.

ऐसा है विराट का प्रदर्शन

विराट पिछले कई साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे है और उन्होंने समय समय पर कुछ अच्छी परियां भी खेली है लेकिन उनमे निरंतरता की कमी है जिसके कारण उनको आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिला है. अगर विराट के टी 20 आकंड़ों की बात करें, तो विराट ने 79 मैच की 77 परियों में 35.69 की औसत और 127.42 के स्ट्राइक रेट से 2249 रन बनाये है. इसमें उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा ने बल्ले से लगाई आग, 707 मिनट की बल्लेबाजी में ठोक डाला 331 रन का तिहरा शतक

Advertisment
Advertisment