Kohli

Kohli: अकसर भारत के स्टार बल्लेबाज और फैंस के किंग कोहली यानी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के बीच अक्सर तुलना की जाती है। कुछ कोहली को बेहतर बताते हैं तो वहीं कुछ जो केवल भारत को निचा दिखाने के लिए बाबर आजम को कोहली से भी बेहतर खिलाड़ी बताते हैं।

बाबर आजम को पाकिस्तान में किंग कहा जाता है। अब एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की है। उन्होंने अपने बड़बोलेपन में कह दिया कि विराट कोहली बाबर आजम के सामने जीरों हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग सी छिड़ गई है।

बाबर को बताया Kohli से बड़ा क्रिकेटर

Virat-Babar

सोशल मीडिया पर अकसर ही विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम की तुलना की जाती है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहसिन खान ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुन सब हैरान हैं।

उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर कहा कि विराट कोहली बाबर आजम के सामने जीरो हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम की वर्तमान स्थिती पर चिंता जताई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

मोहसिन के बयान पर मचा बवास

वैसे तो अकसर ही कोहली और बाबर की तुलना होती है लेकिन मोहसिन खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक जुबानी जंग छिड़ गई है। कोहली को बाबर के आगे जीरो कहना किसी भी क्रिकेट फैन को रास नहीं आ रहा है।

मोहसिन के इस बड़बोलेपन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि मोहसिन का यह कहना बिल्कुल बेतुका और बेबुनियाद है। कोहली अगर क्रीज पर होते हैं तो टीम को जीताने का दम रखते हैं लेकिन वहीं बाबर मैच में अपनी छाप छोड़ने में नााकम होते हैं।

चैपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ जड़ा शतक

अगर दोनों खिलाड़ियों का नाम साथ में लिया जाए तो अगर फैंस और क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को चुने तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। क्योंकि विराट कोहली कद ही इतना बड़ा है। अभी बाबर आजम को वो कद और रूतबा कमाने में काफी समय लगेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत ने पाक को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। साथ ही बाबर का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी खराब रहा। विराट कोहली मुश्किल समय में टीम को सपोर्ट करना बखूबी जानते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को मिली बुरी खबर, ये ओपनर बल्लेबाज पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर