Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड क्रिकेट के इन 4 बल्लेबाजों में अभी भी बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, संन्यास से कर लें वापसी, तो स्टार्क-बुमराह तक की कर देंगे धुनाई

वर्ल्ड क्रिकेट के इन 4 बल्लेबाजों में अभी भी बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, संन्यास से कर लें वापसी, तो स्टार्क-बुमराह तक की कर देंगे धुनाई

4 Cricketers Good To Reverse Retirement: क्रिकेट में संन्यास का फैसला सबसे मुश्किल माना जाता है। कई खिलाड़ी अपने करियर को आखिरी तक बढ़ाने का प्रयास करते हैं और अधिक उम्र हो जाने और फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद संन्यास नहीं लेते। लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे हैं, जिन्होंने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संन्यास का ऐलान कर दिया। इनमें से कुछ ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, जबकि कुछ ने एक या दो फॉर्मेट को अलविदा कहा।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर सभी फॉर्मेट से या फिर एक-दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन अगर आज भी वह वापसी करें तो बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे।

4. बेन स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट से हो चुके हैं रिटायर

वर्ल्ड क्रिकेट के इन 4 बल्लेबाजों में अभी भी बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, संन्यास से कर लें वापसी, तो स्टार्क-बुमराह तक की कर देंगे धुनाई

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की गिनती क्रिकेट जगत के जबरदस्त ऑलराउंडर्स में की जाती है। एक समय वह तीनों ही फॉर्मेट में खेलते नजर आते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है। 34 वर्षीय स्टोक्स अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने 2022 में वनडे से संन्यास ले लिया था लेकिन फिर 2023 वर्ल्ड कप से पहले अपना फैसला बदल लिया था। वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट से भी खुद को दूर कर लिया था।

हालांकि, यह खिलाड़ी अभी भी जबरदस्त योगदान देने में सक्षम हैं। स्टोक्स आज भी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं और गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर सकते हैं। उन्होंने 114 वनडे और 43 टी20 मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 3463 और 585 रन दर्ज हैं।

3. कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अभी भी काफी दमखम रखते हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय से कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इससे पता चलता है कि अगर यह दिग्गज टी20 इंटरनेशनल में दोबारा आ जाए तो बल्ले से धमाल मचा सकता है। पोलार्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल 224 मैच खेले हैं और इसमें 4275 रन बनाए हैं।

2. विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अब सिर्फ एक फॉर्मेट में ही खेलते हैं। कोहली ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट से इंटरनेशनल लेवल पर संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं इस साल मई में उन्होंने सब को चौंकाते हुए टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली। कोहली की फिटनेस काफी अच्छी है और उनका बल्ला आईपीएल में भी चल रहा है। टेस्ट में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन शतक जड़ा था।

इससे पता चलता है कि विराट के पास अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। इसी वजह से अगर वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में वापसी का फैसला करें तो फिर गेंदबाजों का हाल-बेहाल हो सकता है।

1. एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था। डिविलियर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। उन्होंने कुछ सीजन आईपीएल में खेला और फिर इससे भी रिटायर हो गए। कुछ साल के अंतराल के बाद हाल ही में इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा लिया और अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से पुराने दिनों की याद दिला दी।

डिविलियर्स ने टूर्नामेंट में 3 शतक जड़े और अपनी क्लास दिखाकर साबित कर दिया कि उनमें अभी भी इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का दमखम है। हालांकि, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि उन्होंने आँख में परेशानी होने के चलते संन्यास लिया था।

FAQs

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के कितने फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं?
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट (टेस्ट और टी20) से रिटायर हो चुके हैं।
एबी डिविलियर्स ने कितने साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था?
34 साल की उम्र में एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने कर दिया Retirement का ऑफिशियल ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!