बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं और पुरे पाकिस्तान में उन्हें लीजेंड खिलाड़ियों में गिना जाता है। कई पाकिस्तानी फैंस उनकी तुलना सीधे भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से कर देते हैं। लेकिन असल में बाबर आजम न तो कोहली के रनों और आंकड़ों के हिसाब से बराबर हैं और न ही नेटवर्थ के मामले हैं।
यहां तक की किंग कोहली की नेटवर्थ बाबर आजम (Babar Azam) के पीएसल टीम पेशावर जाल्मी से भी कई गुना अधिक है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए विराट कोहली और बाबर आज़म के नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
कुल इतनी है Babar Azam की नेटवर्थ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये के आसपास है और पाकिस्तान सुपर लीग की उनकी टीम पेशावर जाल्मी की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है। वहीं किंग कोहली की नेटवर्थ इस समय करीब 1050 करोड़ रुपये है, जोकि बाबर और पाकिस्तान सुपर लीग की उनकी टीम पेशावर जाल्मी से भी कई गुना अधिक है।
शेर-चूहे जैसा अंतर
दोनों खिलाड़ियों के नेटवर्थ में शेर-चूहे जैसा अंतर है। सिर्फ खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि दोनों के टीमों के नेटवर्थ के बीच भी काफी बड़ा अंतर है। पीएसल की सबसे नामचीन टीमों में से एक होने के बाद भी पेशावर जाल्मी की नेटवर्थ काफी कम है। अगर हम किंग कोहली के आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी बात करें तो उसके आगे भी बाबर और बाबर की टीम का टिकना मुश्किल है।
कुल इतनी है आरसीबी की नेटवर्थ
विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नेटवर्थ करीब 697 करोड़ है, जोकि आईपीएल 2025 के शुरुआत के साथ ही 700 करोड़ पार कर जाएगी। बाबर आजम (Babar Azam) और उनके टीम की नेटवर्थ उसी के आसपास रहेगी। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों और उनकी फ्रेंचाइजियों के बीच तुलना करने का कोई अर्थ नहीं है। कुल मिलाकर कहा जाए तो विराट कोहली हमेशा बाबर से हर मामले में आगे ही रहने वाले हैं। इस वजह से दोनों की तुलना करना बेकार है।
नोट: हम और हमारा संस्थान हर खिलाड़ी की दिल से रिस्पेक्ट करता है। इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी भी टीम या खिलाड़ी के भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। यह आर्टिकल फैंस की राय के अनुसार लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, शमी-बुमराह समेत चोट के चलते 5 खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से बाहर