Virat Kohli and Jasprit Bumrah both want to become India's Test captain, coach Gambhir is full of approval on this player

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वह न सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से टीम के अन्य खिलाड़ी कप्तान बनने के लिए काफी उतावले हुए बैठे हैं। हाल ही में आई खबर के अनुसार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों भारत के टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और इनमें से कौन भारत का अगला कप्तान बन सकता है।

विराट और बुमराह दोनों बनना चाहते हैं भारत के कप्तान

virat kohli and jasprit bumrah

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम की अगवाई करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह साल 2027 तक खेलने के इच्छुक हैं और वह एक बार फिर से भारत के टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं। इसके साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह, जिस तरह का प्रदर्शन दिखा रहे हैं वह भी कप्तान बनना चाह रहे हैं।

इस खिलाड़ी के सपोर्ट में हैं गौतम गंभीर

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में शीर्ष पर आते हैं। लेकिन रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह के पक्ष में है और वह बुमराह को कप्तान बनाना चाहते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हो सका है कि कौन रोहित के बाद अगला कप्तान होगा। लेकिन इतना जरूर साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।

टीम से ड्रॉप हो सकते हैं रोहित

मालूम हो कि रोहित शर्मा आखरी बार इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बेहद ही शानदार खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद वह लगातार हर सीरीज में फ्लॉप होते आ रहे हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में पांच पारियों में उन्होंने 6 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इस वजह से सिडनी में होने जा रहा अंतिम टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर एक बार फिर से विराट कोहली बने भारत के टेस्ट कप्तान, तो तुरंत इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की कर देंगे टीम इंडिया से छुट्टी