Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप में अभी भी जगह पक्की नहीं, कोच गंभीर बोले ‘अभी 2 साल दूर की बात नहीं कर सकते…’

Virat Kohli and Rohit Sharma's 2027 World Cup places are still unconfirmed, with coach Gambhir saying, "We can't talk about two years away right now..."

2027 World Cup: जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पदभार संभाला है, तब से वह लगातार हिटमैन रोहित शर्माविराट कोहली को निशाना बना रहे हैं। गंभीर हर वह मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं, जिससे दोनों 2027 का वर्ल्ड कप न खेल सकें। और एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने बता दिया है कि अभी टीम में दोनों की जगह पक्की नहीं है।

रोहित-विराट को मौका नहीं देना चाहते गंभीर

Gautam Gambhir does not want to give chance to Rohit-Virat
Gautam Gambhir does not want to give chance to Rohit-Virat

न जाने किस कारण से लेकिन गौतम गंभीर कोच बनने के बाद से ही सीनियर खिलाड़ियों को लगातार टीम से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वाड से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब उनका अगला लक्ष्य रोहित-विराट हैं। गंभीर लगातार उम्मीद में हैं कि यह दोनों कैसे भी फ्लॉप हों, ताकि मैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकूं।

बीते कुछ समय से लगातार ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर चाह रहे हैं कि बस एक खराब सीरीज और रोहित-विराट दोनों टीम से बाहर। कई बड़े मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा व विराट कोहली नहीं चलते तो गंभीर उन्हें हमेशा के लिए स्क्वाड से बाहर कर देते।

इसके बाद फिर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद दोनों को बाहर किए जाने की प्लानिंग थी। मगर रोहित-विराट ने यहां भी अपने बल्ले की गर्जन से गंभीर के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और इस वजह से गंभीर और ज्यादा बौखला गए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ कहा।

गौतम गंभीर ने कही ये बात

गौतम गंभीर ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने को लेकर कहा कि “सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि 2027 ODI WC अभी 2 साल दूर है। वर्तमान में रहना ज़रूरी है और सेट-अप में आने वाले कुछ युवा लड़कों को अपने मौकों का फ़ायदा उठाना चाहिए।”

गंभीर ने ये साफ शब्दों में बता दिया कि दोनों अभी स्क्वाड का परमानेंट सदस्य नहीं हैं और उन्होंने युवाओं को अपने मौके का फायदा उठाने को भी कहा है, ताकि वो इंडियन क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर सकें। यानी गंभीर हर तरीके से दोनों को रास्ते से हटाना चाह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हुए रोहित शर्मा, सीरीज जीत का केक तक चखने से किया इंकार

वनडे में डोमिनेट कर रहे हैं रोहित-विराट

मालूम हो कि साल 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। हिटमैन रोहित शर्मा ने इस साल 14 वनडे मैचों की 14 पारियों में 650 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.00 और स्ट्राइक रेट 100.46 का रहा है। उन्होंने 121* के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।

वहीं किंग कोहली ने 13 मैचों की 13 पारियों में 651 रन बनाए हैं। उनका औसत 65.10 और स्ट्राइक रेट 96.15 का है। विराट ने इस दौरान 135 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।

FAQs

2027 वर्ल्ड कप का आयोजन कब होगा?

2027 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2027 में अक्टूबर-नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये 3 खिलाड़ी, इनके ऊपर धोनी-कोहली से लेकर प्रीति-काव्या तक की नजर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!