भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय IPL 2025 में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं। बैंगलुरु ने 28 मार्च के दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के घर में मुकाबला खेला और इस मुकाबले में बैंगलुरु को शानदार जीत हासिल हुई है।
बैंगलुरु के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में अपनी ऊर्जा से एक अलग ही जान भर दी है। लेकिन मैच के बाद विराट सेलिब्रेट करने में इतने व्यस्त हो गए कि, इन्होंने एमएस धोनी को नजरअंदाज कर दिया और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा।
Virat Kohli ने किया एमएस धोनी को नजरअंदाज

जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने चेन्नई को उनके घर में 50 रनों से हराया वैसे ही बैंगलुरु के सभी खिलाड़ी मैदान में खुशी से भागने लगे और अपने अंदाज से जीत को सेलिब्रेट करने लगे। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का एक ऐसा वीडियो वायरल होने लगा जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, सेलिब्रेसन में विराट कोहली इतना व्यस्त हो गए कि इन्होंने एमएस धोनी को नजरअंदाज कर दिया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा। लेकिन कुछ देर सेलिब्रेट करने के बाद विराट धोनी के पास आए और इनसे गले लगे।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
विराट कोहली ने नहीं उतारी कैप!
मैच समाप्त होने के बाद जब सब खिलाड़ी एमएस धोनी से मिल रहे थे तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी कैप को उतार रखी थी। लेकिन जब विराट कोहली धोनी के पास आए तो दोनों ही खिलाड़ी गले मिले। मगर विराट ने अपनी टोपी नहीं उतारी और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, विराट कोहली घमंड में चूर हैं।
ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए एक साथ खेले हैं और दोनों के बीच संबंध बेहतर हैं और इसी वजह से विराट ने अपनी टोपी नहीं हटाई। इसके साथ ही कुछ समर्थक यह कह रहे हैं कि, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हैं तो विराट का टोपी पहने रहना कोई बड़ी बात नहीं है।
इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले की तो यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के दरमियान चेन्नई के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने चेन्नई के सामने 197 रनों का लक्ष्य दिया था। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की ढह गई और महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन ही बना पाई। इस मुकाबले को बैंगलुरु की टीम ने 50 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – हारने का मन बनाकर आई थी CSK, धोनी-गायकवाड़ के इन फैसलों ने खोली पोल, 50 रन से जीत RCB ने चेपॉक में रचा इतिहास