टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान में दौरे का आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। इस टेस्ट मैच के लियए रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं और इनकी गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह कप्तान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन इसी मैच के दौरान एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसमें जसप्रीत बुमराह (Team India) की जगह मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी दूसरे खिलाड़ी को सौंप दी गई है। सभी चाहने वाले इस खबर को सुनने के बाद नए कप्तान के बारे में जानने को लेकर उत्सुक भी नजर आए हैं। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, अगर टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम करती है तो फिर इसी खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए।
इस खिलाड़ी को मिली Team India की जिम्मेदारी
सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे रहे थे और बतौर कप्तान इन्होंने बेहद ही शानदार फैसले किए हैं। लेकिन मैच के दौरान जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तो ये कुछ समय के लिए किन्हीं कारणों की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी।
मेडिकल परीक्षण के लिए गए थे बुमराह
सिडनी मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को अचानक ही कुछ शारीरिक समस्या हुई और ऐसे में इन्होंने फील्ड छोड़ने का फैसला किया। इन्हें भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे चिकित्सीय दल के साथ अस्पताल के लिए जाते हुए दिखाई दिया। हालांकि कुछ घंटों के बाद ये दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। मगर इनको क्या हुआ था अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रोहित शर्मा खुद से हुए हैं बाहर
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं और इस दौरे पर ये भारतीय बल्लेबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरे हैं। इसी वजह से इन्होंने टीम को प्राथमिकता देने के लिए खुद को आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर लिया था। हालंकि जब इनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो इन्होंने कहा कि, ये लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – ऑलराउंडर तेवतिया को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का किया ऐलान