Virat Kohli : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जल्द हो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ये खबर छापी है कि जल्द ही विराट कोहली टीम से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. टीम इंडिया को अभी इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है.
इस दौरे से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. वहीं इस दौरे से पहले विराट अगर संन्यास का ऐलान करते हैं तो टीम को ये बड़ा झटका लगेगा. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली टेस्ट टीम से क्यों संन्यास लेने को सोच रहे है. आइए आपको समझाते हैं इस लेख में.
Virat Kohli के संन्यास के पीछे क्या है कारण
विराट के संन्यास लेने के पीछे यूं तो कई बड़े कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण जो सामने आ रहा है वो ये कि विराट लगातार कई समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे हैं. विराट के अगर टेस्ट आंकड़ों को देखें तो विराट साल 2019 से टेस्ट में फॉर्म में नहीं नजर आए हैं. हालांकि साल 2023 में वो थोड़ा फॉर्म में आए थे लेकिन फिर से वो खराब फॉर्म का शिकार हो गए थे.
साल 2019 से हैं खराब फॉर्म में
साल 2020 में विराट का औसत महज़ 19.33 का था, वहीं साल 2021 में विराट का औसत 28.21 का था. वहीं साल 2022 में विराट का औसत 26.50 का था. साल 2023 में उनका औसत बेहतर हुआ और 55.91. साल 2024 में उनका औसत 24.52. और इस सीजन एक मुकाबले में उनका औसत 11.50 का था है.
इसके साथ ही ये भी है एक बड़ी वजह
वहीं विराट कोहली के संन्यास के पीछे की वजह उनकी बढ़ती उम्र भी है. विराट ने टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है. अब वो टेस्ट से भी संन्यास लेकर एकदिवसीय क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं. विराट का लक्ष्य भी 2027 का आने वाला विश्वकप हो सकता है. 36 साल की उम्र में लंबे फॉर्मेट खेलना विराट के लिए आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में वो भी रोहित की तरह टेस्ट मुकाबले से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए युवा 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐसी, गिल (कप्तान), सुदर्शन, वैभव, अर्शदीप, वरुण…..
कैसे हैं टेस्ट के आंकड़े
वहीं अगर विराट के टेस्ट आंकड़ों की बात करे तो विराट ने अब तक टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेले हैं. विराट ने टीम इंडिया के लिए 123 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 45.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है. विराट के नाम नाबाद 254 सर्वाधिक रन मौजूद है.
ये भी पढ़ें : पंत-गिल, बुमराह नहीं, ये धुरंधर बनेगा टेस्ट में भारत का कप्तान! पहले भी दिखा चुका है लीडरशिप का जलवा