भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस टीम के लिए इस सत्र में विराट का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन एनर्जी के मामले में विराट कोहली पीछे नहीं हैं और ये अपने अंदाज में ही मैदान में दिखाई देते हैं।
20 अप्रैल के दिन पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में आए हैं। इस मुकाबले में इन्होंने अपने से छोटे खिलाड़ी के आउट होने के बाद कुछ इस कद्र जश्न मनाया कि उनके सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद मनाया जश्न

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली मैदान में अपने जज़्बातों को नहीं छुपा पाते हैं और जब ये फील्डिंग कर रहे होते हैं तो फिर मामला कुछ और ही होता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब जोस इंग्लिस आउट हुए तो विराट कोहली जश्न में इतना मशगूल हो गए कि, इन्हें भाषाई मर्यादा का ख्याल ही नहीं रहा और ये भद्दी गालियां देने लगे। इनके इस व्यवहार का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग इन्हें मर्यादा में रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
Kohli abusing josh inglish pic.twitter.com/nsWdGYlOIp
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 20, 2025
प्रभसिमरन सिंह के साथ भी किया ऐसा ही व्यवहार
इसी मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार ऐसा ही भद्दा सेलिब्रेशन किया था और वो वाकया प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद था। जब प्रभसिमरन सिंह आउट हुए थे तो इसके बाद विराट कोहली ने इन्हें इशारों ही इशारों में बाए बोला था।
Kohli reaction on nehal run out pic.twitter.com/mwmbZ4eZkh
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 20, 2025
इसके साथ ही जब नेहाल वढेरा रन आउट हुए थे तब भी विराट कोहली ने सेलिब्रेट किया था हालंकी इस मर्तबा विराट ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की थी। कुछ लोगों का मानना है कि, पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों जो करारी शिकस्त बैंगलुरु को मिली थी उसके बाद से ही खुन्नस में हैं।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: Josh Inglis नहीं अपनी इस बेवकूफी के चलते रन आउट हुए Nehal Wadhera, तो Kohli ने हार्दिक अंदाज में मनाया जश्न