Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘चल निकल ब@%&..’, अपने से 6 साल छोटे खिलाड़ी के साथ Virat Kohli ने की अभद्रता, ऑन कैमरा दी गंदी गाली, वीडियो वायरल

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस टीम के लिए इस सत्र में विराट का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन एनर्जी के मामले में विराट कोहली पीछे नहीं हैं और ये अपने अंदाज में ही मैदान में दिखाई देते हैं।

20 अप्रैल के दिन पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में आए हैं। इस मुकाबले में इन्होंने अपने से छोटे खिलाड़ी के आउट होने के बाद कुछ इस कद्र जश्न मनाया कि उनके सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद मनाया जश्न

Virat Kohli behaved rudely with a player 6 years younger than him, abused him on camera, video goes viral
Virat Kohli behaved rudely with a player 6 years younger than him, abused him on camera, video goes viral

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली मैदान में अपने जज़्बातों को नहीं छुपा पाते हैं और जब ये फील्डिंग कर रहे होते हैं तो फिर मामला कुछ और ही होता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब जोस इंग्लिस आउट हुए तो विराट कोहली जश्न में इतना मशगूल हो गए कि, इन्हें भाषाई मर्यादा का ख्याल ही नहीं रहा और ये भद्दी गालियां देने लगे। इनके इस व्यवहार का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग इन्हें मर्यादा में रहने की सलाह भी दे रहे हैं।

प्रभसिमरन सिंह के साथ भी किया ऐसा ही व्यवहार

इसी मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार ऐसा ही भद्दा सेलिब्रेशन किया था और वो वाकया प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद था। जब प्रभसिमरन सिंह आउट हुए थे तो इसके बाद विराट कोहली ने इन्हें इशारों ही इशारों में बाए बोला था।

इसके साथ ही जब नेहाल वढेरा रन आउट हुए थे तब भी विराट कोहली ने सेलिब्रेट किया था हालंकी इस मर्तबा विराट ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की थी। कुछ लोगों का मानना है कि, पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों जो करारी शिकस्त बैंगलुरु को मिली थी उसके बाद से ही खुन्नस में हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: Josh Inglis नहीं अपनी इस बेवकूफी के चलते रन आउट हुए Nehal Wadhera, तो Kohli ने हार्दिक अंदाज में मनाया जश्न

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!