Virat Kohli : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल बाद आईपीएल (IPL) का खिताब जीता। इस जीत को लेकर खिलाड़ियों और प्रशंसकों की खुमारी सातवें आसमान पर थी। जीते की खुशी में निकने विक्टरी परेड के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि खुशियां गम में बदल गई। परेड के दौरान जबरदस्त भीड़ और अव्यवस्था की वजह से कुचले जाने से 11 लोगों की मौत ने हर किसी को अवाक कर दिया।
आरसीबी (RCB) के आईपीएल विजय समारोह (IPL Victory Ceremony) में हुई दुखद घटना के लगभग तीन महीने बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। पूर्व आरसीबी कप्तान Virat Kohli ने इस हृदयविदारक घटना को एक ऐसी घटना बताया जो हमेशा “कहानी का हिस्सा” रहेगी। उनके शब्द खेल से परे जिम्मेदारी की एक मार्मिक याद दिलाते हैं।
Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी
आरसीबी की खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में हुई भगदड़ के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। हादसे के तीन महीने बीतने के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है। कोहली की तरफ से भावुक बयान आरसीबी (RCB) के सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handle) पर पोस्ट किया गया है।
Virat Kohli ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। कोहली ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के अलावा जिम्मेदारी से आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल तोड़ देने वाले लम्हे के लिए तैयार नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें- Pujara-Starc के बाद इन 4 खिलाड़ियों का भी संन्यास पक्का, 2025 के अंत तक world cricket को देंगे बड़ा झटका
सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी संग आगे बढ़ने का वादा
आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रभावित परिवारों के दुख को स्वीकार करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी क्षति को “अपूरणीय” बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेट का गौरव मानवीय त्रासदी पर हावी नहीं हो सकता। इस मौके पर उन्होंने सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का वादा किया।
आरसीबी ने विराट कोहली के हवाले से कहा, ‘जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दुख के लिए तैयार नहीं करता। यह हमारे फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था। लेकिन यह दुखद घटना में बदल गया। मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया और हमारे घायल फैंस के लिए भी। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।’
https://x.com/RCBTweets/status/1963097253691982283
RCB से छिन सकता है घरेलू मैदान
इस हादसे के बाद RCB को आईपीएल 2026 (IPL 2026) में अपने घरेलू मैदान से हाथ धोना पड़ सकता है। क्योंकि घटना की जांच के लिए बनी जस्टिस कुन्हा कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) को बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुरक्षित नहीं बताया है।
जस्टिस कुन्हा कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि M. Chinnaswamy Stadium बड़ी सार्वजनिक घटनाओं के लिए ठीक नहीं है। कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम का डिजाइन और स्ट्रक्चर बड़े जमावड़ों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है। भविष्य में यहां कोई भी बड़ा आयोजन करना जनता की सुरक्षा के लिए खतरा होगा।
FAQs
कब हुआ था आरसीबी का आईपीएल विक्ट्री परेड?
RCB के IPL सेलिब्रेशन में हुई मौतों की जांच करने वाली कमीशन ने क्या रिपोर्ट दी?
ये भी पढ़ें- एक दिन में 3 big shocks, Starc-Asif के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने भी 37 साल की उम्र में लिया संन्यास