टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और इन्होंने इस टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। विराट कोहली ने कई सालों तक इस टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, हालांकि इस दौरान ये टीम को चैंपियन बनाने में असफल हुए हैं।
अब खबरें आई हैं कि, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर से बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इस खबर को सुनकर सभी चाहने वाले बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।
Virat Kohli हो सकते हैं RCB के कप्तान
आईपीएल 2025 के पहले यह खबर आई है कि, RCB की मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल बात यह है कि, नीलामी के दौरान बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था जो कप्तानी करता हो। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इस सत्र में टीम की कमान विराट कोहली को भी सौंपी जा सकती है। इन्होंने इसके पहले भी कई सालों तक बैंगलुरु की कप्तानी की थी और कप्तान के रूप में इन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर विराट कोहली को बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा कप्तान नियुक्त किया जाता है तो फिर किसी युवा खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। कहा जा रहा है है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी रजत पाटीदार के नाम को उपकप्तान के ऊपर विचार किया जा सकता है। पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि, कप्तान के तौर पर इनका भी नाम सामने आ रहा है।
इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम की जिद्द में ऑस्ट्रेलिया में खेल गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज