Virat Kohli Hundred: विजय हजारे ट्रॉफी का पहला राउंड विराट कोहली के फैंस के लिए खास बन गया, क्योंकि किंग ने अपने बल्ले का ऐसा जलवा दिखाया, जिसने सभी का मन मोह लिया। कोहली ने दिल्ली के लिए आंध्रा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और अपने लिस्ट ए करियर का 58वां शतक जड़ दिया।
आंध्रा और दिल्ली के बीच मुकाबला बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्थित ग्राउंड में हुआ। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ लेकिन अपने फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाकर खुश कर दिया।
आंध्रा के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का दिखा पुराना अंदाज

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों में दिल्ली के लिए जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने की पुष्टि हुई, सभी को उनका बेसब्री से इन्तजार था। हालांकि, फैंस को कोहली की बल्लेबाजी देखने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने स्कोरकार्ड के माध्यम से ही अपने किंग की बल्लेबाजी का अपडेट लेना जारी रखा। विराट ने भी उन्हें निराश नहीं किया और काफी शानदार लय में नजर आए, जैसी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाई थी।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक के लिए 39 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके बाद, कोहली ने ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाई और पर्याप्त समय लेते हुए कुल 83 गेंदों पर अपने लिस्ट ए करियर का 58वां शतक भी जड़ दिया। यह कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद पहला शतक भी रहा।
लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन भी किए पूरे
आंध्रा के खिलाफ मैच में उतरने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लिस्ट ए करियर में 16000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी, जो उन्होंने बेहद आसानी से पूरे कर लिए। कोहली ने 343 मैचों की 330वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने 2006 में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी और फिर कुछ ही सालों में उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली, जहां तक पहुँचाना किसी भी बल्लेबाज के लिए भविष्य में आसान काम नहीं होगा।
Not a coronation. Just confirmation. 👑
5️⃣8️⃣* centuries, 1️⃣6️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣* runs and counting for Virat Prem Kohli in List A Cricket. 🙇♂️ pic.twitter.com/D3G2zWBNs2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 24, 2025
शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात की जाए तो वो इस समय कमाल की फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान पहली दो पारियों को छोड़ दें तो उन्होंने अब तक लिस्ट ए में अपनी पिछली 5 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे में लगाए गए शतक भी शामिल हैं। कोहली ने कुल 507 रन बनाए हैं और उनका औसत 169 का है। ऐसे में साफ़ मालूम चल रहा है कि वो बहुत ही कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो 299 के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने आंध्रा के खिलाफ 74 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली ने 37.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली। वहीं, नंबर 4 पर आए नितीश राणा ने 55 गेंदों में 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। ओपनर प्रियांश आर्या ने भी 44 गेंदों पर 77 रन बनाए।
इससे पहले आंध्रा ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298/8 का स्कोर बनाया था। आंध्रा के लिए रिकी भुई ने कमाल की पारी खेली और 105 गेंदों में 122 रन बनाए। हालांकि, सिमरजीत के फाइव विकेट हॉल के कारण अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और आंध्रा ने उम्मीद से कम स्कोर बनाया।