Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने मचाया कोहराम, 20 चौकों की मदद से खेली 147 रन की तूफानी पारी

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रही थी. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां की विकेटों पर प्रैक्टिस करने के लिए रवाना होंगे लेकिन उससे पहले हम आपको विराट कोहली (Virat Kohli) के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 147 रनों की पारी खेली थी.

विराट कोहली ने साल 2015 में खेली थी 147 रनों की पारी

Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2015 में हुए सिडनी टेस्ट मैच में 147 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 147 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने 20 चौके की मदद से एक अच्छे स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए थे. विराट कोहली के द्वारा खेली गई इस तूफानी शतकीय पारी की बदौलत की उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 475 रन बना पाई थी.

Virat Kohli

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साल 2014-15 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान हुए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 572 रन बनाए थे. जिसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 475 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 251 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को मुकाबला जीतने के लिए 349 रनों के टारगेट की जरूरत थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले है. उन 25 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 47.48 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2042 रन बनाए है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अर्धशतकीय और 8 शतकीय पारी खेली है.

 

 

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!