विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जिसके चलते अब कोहली की जमकर आलोचना हो रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कोहली ने शतक जड़ा था। लेकिन इसके बाद से उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है।
जबकि अब सीरीज के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में भी विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप हो गए हैं। जिसके चलते अब संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, सिडनी टेस्ट के बाद एक बड़ी खबर आ रही है कि, कोहली अब इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Virat Kohli इस दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों की सूचि में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट में रन के लिए झूझ रहे हैं। क्योंकि, लगातार फ्लॉप हो रहे कोहली की बल्लेबाजी औसत अब 50 से निचे आ गई है। जिसके चलते अब कोहली जल्द टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
सोशल मीडिया के मुताबिक विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इंग्लैंड और इंडिया के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल के ओवल मैदान पर खेला जाना है।
Virat Kohli is making it increasingly difficult for the Ajit Agarkar-led national selection committee to pick him for the England series. There’s a theory doing rounds that he will retire at Oval after fifth Test. But to do it his own way, he needed runs and now Oval retirement…
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) January 3, 2025
नहीं चल रहा है बल्ला
बात करें अगर, टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के टेस्ट फॉर्म की तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने अबतक 5 मैचों की 8 पारियों में 26 की औसत से 184 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 1 शतकीय पारी भी खेली है।
लेकिन बाकी की 7 पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। जबकि इससे पहले खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली के बल्ले से 6 पारियों में 15 की औसत से 93 रन निकले थे। जिसके चलते अब कोहली के संन्यास की खबरें तेज हो गई हैं।